हरिद्वार

 

थाना कनखल में एई/जेई प्रकरण में दर्ज मु0अ0स0-45/2023 धारा 409,420,120 बी भादवि व ¾ परीक्षा निवारण व 7,8,13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में विवेचना कर रही एसआईटी ने पड़ताल के दौरान संदिग्धता मिलने पर जनपद उधमसिंहनगर स्थित IAS एकेडमी के संचालक दीपेन्द्र पंवार से पूछताछ की गई। पूछताछ एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर दीपेन्द्र पंवार द्वारा अभियुक्त संजय धारीवाल पुत्र सुरेन्द्र के साथ मिलकर जे.ई. भर्ती परीक्षा में छात्र प्रियंका राणा व अंकित सुंदरियाल व वीरेन्द्र को तैयार कर उनसे लाखों रुपये की धनराशी अपने परिचितों के खातों में मंगवा कर जे.ई. भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक किये जाने व षड़यन्त्र में शामिल होने की पुष्टि हुयी है।

पूछताछ के पश्चात दीपेन्द्र पंवार को हिरासत में लिया गया और न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

अभियुक्त दीपेन्द्र द्वारा अभियुक्त संजय धारीवाल उपरोक्त के कहने पर दिनांक 07-01-2023 को बिहारीगढ़ रिजोर्ट में पटवारी/लेखपाल भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र परीक्षा से पूर्व पढने की भी पुष्टि हुयी है। जिस आधार पर मु0अ0स0- 12/2023 के अभियोग में परीक्षा अधिनियम के अन्तर्गत 41क दं.प्र.स. का नोटिस भी तामिल कराया गया।

यूकेपीएससी परीक्षा प्रकरणों के सम्बन्ध में दर्ज मुकदमों में अब तक कुल 36 अभियुक्तों की गिरफ्तारी/रिमांड हो चुकी है जिनमें पटवारी प्रकरण में 17 तथा J.E./A.E. प्रकरण में 19 की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकी 02 फरार अभियुक्तों पर इनाम घोषित कर तलाश करने के साथ साथ सम्पत्ति कुर्की आदि की कार्यवाही प्रचलित है।

आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए पटवारी प्रकरण में 07 अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था तथा 12 के विरुद्ध सप्लिमेंटरी रिपोर्ट के माध्यम से गंगेस्टर एक्ट लगाया गया है

जेई/ए ई मामले में 06 के खिलाफ भी गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है

नाम पता अभियुक्त-

दीपेन्द्र पंवार पुत्र ऋषिकुमार उम्र 32 वर्ष निवासी मुकन्दपुर थाना गदरपुर उद्यम सिंह नगर

गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही–
(कुल 25)

पटवारी केस–

1- संजीव चतुर्वेदी पुत्र त्रिपुरारी निवासी मौहल्ला कदम चौराह बलिया उ.प्र.

2- रितू पुत्र संजीव चतुर्वेदी निवासी उपरोक्त

3- मनीष कुमार पुत्र राजवीर सिंह निवासी गोविन्दनगर रुड़की हरिद्वार

4- प्रमोद कुमार पुत्र एम. चौहान निवासी गंगदासपुर लक्सर हरिद्वार

5- राजपाल पुत्र स्व. फूल सिंह निवासी फुलचंदपुर थाना गागलहेड़ी सहारनपुर उ.प्र. हाल निवासी अम्बुवाला पथरी हरिद्वार

6- संजीव कुमार पुत्र स्व. मांगेराम निवासी फुलचंदपुर थाना गागलहेड़ी सहारनपुर उ.प्र. हाल निवासी जर्स कंट्री ज्वालापुर हरिद्वार

7- रामकुमार पुत्र एम. सिंह निवासी ग्राम लक्सर हरिद्वार

गैंगस्टर सप्लिमेंटरी पटवारी प्रकरण-

8- सोनू उर्फ खडकू पुत्र इलमचंद निवासी ग्राम पाडली खुशहालपुर थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर उ.प्र.

9- दीपक पुत्र सुशील निवासी ग्राम प्रह्लादपुर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार

10- सौरभ प्रजापति पुत्र स्व. हरिद्वारी निवासी सीएमआई अस्पताल के पास, पीठ बाजार ज्वालापुर हरिद्वार

11- अंकुश पुत्र मुकेश निवासी सुकरासा थाना पथरी जनपद हरिद्वार

12- अभयराम पुत्र श्री जयराम निवासी ग्राम पीतपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार

13- धर्मेंद्र पुत्र अमरपाल निवासी लालवाला मजबता उर्फ कुडकावाला थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार

14- अनुराग पांडे उर्फ कुमार अनुराग पुत्र उमेश कुमार निवासी ग्राम सरया पोस्ट डुमरी थाना बासखेड़ी बलिया उत्तर प्रदेश

15- डेविड पुत्र साधुराम निवासी बाकरपुर थाना लक्सर जिला हरिद्वार

16- संजय धारीवाल पुत्र सुरेश धारीवाल निवासी मौहम्मदपुर जट थाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार

17- संदीप पुतर् स्व. मांगेराम निवासी कुलचन्दपुर उर्फ नथौडी थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर उ.प्र.

18- अमित पुत्र स्व. मांगेराम निवासी कुलचन्दपुर उर्फ नथौडी थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर उ.प्र.

19- सुधीर उर्फ सतीश कुमार उर्फ सुशील कुमार पुत्र स्व. सुरेन्द्र सिंह निवासी मौहम्मदपुर जट थाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार हाल पता म.न. 752 प्रथम तल सैक्टर 4 थाना सिटी जिला करनाल हरियाणा

एई/जेई केस

01- संजीव कुमार पुत्र वैद्यनाथ निवासी शिवपुरी सहरसा बिहार हाल अनुभाग अधिकारी लोक सेवा आयोग कनखल हरिद्वार (गैंग लीडर)

02- नितिन चौहान पुत्र वैद्यनाथ निवासी ग्राम अन्नेकी थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार

03- सुनील सैनी पुत्र ज्ञान सिंह सैनी निवासी पूर्वावाला थाना लक्सर जनपद हरिद्वार

04- विवेक कुमार उर्फ विक्की पुत्र जय सिंह ग्राम चुडियाला थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार

05- विशु बेनीवाल पुत्र कृष्णपाल निवासी मंडावली मंगलौर हरिद्वार

06- अवनीश उर्फ अश्वनी पुत्र विजेंद्र निवासी नारसन खुर्द मंगलौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *