हरिद्वार, 12 मार्च। श्री पंच दशनाम आह्वान अखाड़े के नवनियुक्त आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरूण गिरी महाराज ने अखाड़ा, संत समाज ओर श्रद्धालु भक्तों का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि अखाड़े के पदाधिकारियों और संत समाज ने उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। अखाडा परंपरा का पालन करते हुए जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाते हुए संत परंपरांओं को मजबूत करेंगे। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरूण गिरी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन में अखाड़ों की अहम भूमिका है। आदि गुरू शंकराचार्य द्वारा गठित किए गए अखाड़े अनादि काल से धर्म रक्षा में योगदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री पंच दशनाम आह्वान अखाड़े की समृद्ध परंपरांओं और विरासत को आगे बढ़ाते हुए अखाड़े की उन्नति में योगदान करेंगे। प्रयागराज में वर्ष 2025 में होने वाले महाकुंभ के संबंध में अखाड़े के पदाधिकारियों और संतों से विचार विमर्श कर तैयारी जल्द शुरू कर दी जाएगी। सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूष उनके लिए पूज्यनीय हैं। संत महापुरूषों की सेवा और धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार में योगदान ही उनके जीवन का प्रमुख उद्देश्य है।