हरिद्वार-आज दिनांक 26 फरवरी 2023 को शिवालिक नगर के तिकोना पार्क स्थित साई कुटुम्ब पर गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 10वीं बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे कुल 45 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया । रक्तदान शिविर का शुभारंभ रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान द्वारा रिबन काट कर किया गया । इस अवसर पर विधायक ने साई कुटुंब द्वारा किए जा रहे रक्तदान शिविर जैसे सामाजिक कार्यों की भूरी भूरी प्रसंसा की । और कहा कि हर स्वस्थ इंसान को प्रत्येक 3 माह बाद रक्तदान करना चाहिए ।
साई कुटुम्ब की अध्यक्ष पूनम कपिल ने बताया कि साई कुटुम्ब पिछले 10 वर्षों से लगातार सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वाहन करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन करता आ रहा है । आज के शिविर में 61 रक्तदाता रक्तदान करने पहुंचे जिनमे से कुल 45 रक्तदाता ही रक्तदान कर पाएं । बाकि 16 रक्तदाता BP, हिमोगोबिन या अन्य कारणों से रक्तदान नही कर पाने के कारण मायूस ही वापस लोट गए ।
रक्तदान करने वालों में चिराग भाटिया, राजीव, रेणु, आदित्य, मनीष, भानु, ओम भारद्वाज, शुभम, मनोज, मनीष लखानी, मनीष छाबड़ा, हिमांशु, मोना,प्रमेश गुप्ता, भूपेंद्र पंवार, खिलेंद्र आदि रहे ।
रक्तदान शिविर को सफल बनाने में सुमित कुमार, रवि वर्मा, मोना जय सिंह, कविता जैन, बबली,भानु शर्मा, सीमा पंवार, अर्चना शर्मा, ब्लड वालेंटियर से अनिल अरोड़ा, मनीष लखानी, तुषार गाबा आदि का सरहानीय योगदान रहा । हरिद्वार जिला ब्लड बैंक से डॉक्टर वैभव कोहली, राखी जितवान, रैना नय्यर, सौम्या रावत, मनोज चमोली, सतीश ठाकुर, वर्णिक चौधरी, नवीन बेंजोला, सुभाष का अमूल्य योगदान रहा ।