हरिद्वार
एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर में आज जीलेट कम्पनी के द्वारा छात्रों के लिये ‘पर्सनैलिटी डवलपमैन्ट‘ का कार्यक्रम ‘कर लो दुनिया मुठ्ठी में‘ आयोजित किया गया। जीलेट कम्पनी की ओर से कार्यक्रम अधिकारी श्री जतिन चौधरी, श्री अजय बख्शी, श्री सुमित भारद्वाज एवं श्री निशान्त गर्ग शामिल हुए। जिन्होनें छात्रों को अपने व्यक्तित्व के सुधार के सम्बनध में टिपस दिये एवं छात्रों से संवाद किया। कम्पनी की ओर से आये प्रतिनिधियों ने छात्रों को बताया कि किस प्रकार वह अपने जीवन में कुछ छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखते हुए अपने व्यक्तित्व में सुधार कर सकते हैं। इस सुधार का उनके भविष्य में बहुत ही सकारात्मक प्रभाव पडता है जो उनको शिक्षा के उपरान्त नौकरी के साक्षात्कार में बहुत ही उपयोगी साबित होता है। इस कार्यक्रम में बीसीए, बीकॉम, बीएससी, बीए आदि पाठ्यक्रमों के लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विभिन्न चरणों के उपरान्त कम्पनी की ओर से छात्रों को पुरूस्कार वितरित किये गये। े
इस कार्यक्रम में संस्थान के डायरेक्टर डा0 अंशुल शर्मा, विभागाध्यक्ष डा0 तृप्ति अग्रवाल, डा0 सुशील कुमार, श्री शुभम शर्मा, ललित जोशी व श्रीमती दीपाली अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।