11 फरवरी,2023

हरिद्वार: जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में व्यापक महत्व एवं जनहित के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में माo मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर हरिद्वार जनपद के प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र से सम्बन्धित मा0 विधायकों द्वारा विभिन्न विभागों-लोक निर्माण, चिकित्सा शिक्षा/चिकित्सा स्वास्थ्य, राजस्व, समाज कल्याण, उच्च शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा, पेयजल, परिवहन, सिंचाई, शहरी विकास, तकनीकी शिक्षा, युवा कल्याण, कौशल विकास, पेयजल, अल्पसंख्यक कल्याण, पर्यटन, ऊर्जा, औद्योगिक विकास, ग्रामीण निर्माण, खेल आदि से सम्बन्धित अपने-अपने विधान सभा क्षेत्र के लिये उपलब्ध कराये गये, दस-दस प्रस्तावित योजनाओं के, सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।
बैठक में किस योजना के लिये कितने बजट की आवश्यकता होगी, कितने समय में सम्बन्धित योजना पूर्ण हो जायेगी, योजना का कितनी जनसंख्या को लाभ पहुंचेगा आदि के सम्बन्ध में गहन विचार-विमर्श हुआ।
जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि माo विधायकों द्वारा उनके विभाग से संबंधित जो भी प्रस्तावित योजना प्रस्तुत की है, उसकी प्रक्रिया पर आज की तिथि से ही कार्य करना प्रारम्भ कर दें। उन्होंने कहा कि विकास के कार्यों में कहीं पर भी कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन, एमएनए रूड़की श्री विजयनाथ शुक्ल, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सुश्री नलिनी ध्यानी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 मनीष दत्त, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण श्री सुरेश तोमर, प्रोबेशन अधिकारी श्री अविनाश भदौरिया, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान श्री मदन सेन सहित सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
……………..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *