हरीद्वार
हरिद्वार पुलिस ने दिनांक 09.01.2023 को मुखबिर की सूचना पर चैकिंग कर घेराबंदी करते हुए शातिर बावरिया गिरोह के 06 बदमाशो को पकड़ने में कामयाबी हासिल की गई। बदमाशों के कब्जे से 01 तमंचे, कारतूस व 03 अवैध चाकू के साथ-साथ विगत दिनों लक्सर में हुई 02 चोरी की घटनाओं से सम्बन्धित नगदी व मोबाईल फोन बरामद किये गये। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों को हिरासत में लेते हुए सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा लक्सर क्षेत्रान्त्तर्गत 02 टप्पेबाजी/चोरी की घटनाओं व कोतवाली मंगलौर क्षेत्र की 03 चोरी/टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया है। अभियुक्तों की निशानदेही पर लक्सर के अलग-अलग स्थानो पर चोरी की गयी नगदी बरामद की गई।
अभियुक्तों का गिरोह विभिन्न बैंकों में निकासी के लिए आने वाले लोगों को टार्गेट करते थे। गिरोह का एक सदस्य वाहन में बतौर ड्राइवर तैयारी हालत में रहता था। दो सदस्य बैंक के बाहर रैकी करते थे तथा दो अन्य बैंक काउंटर पर बतौर टार्गेट चुने गए खाताधारक के अगल बगल खड़े होकर भीड़ के बीच ब्लेड़ अथवा नुकीली वस्तु से कट मारकर निकाले गए कैश पर हाथ साफ करते थे। बैंक के अन्दर सफलता न मिल पाने पर बैंक के बाहर ही टप्पेबाजी को अंजाम दिया जाता था। अभियुक्तों ने टप्पेबाजी की घटनाओं से हाथ आई रकम से ही इनोवा कार और मोटर साइकिल खरीदी गई थी।
*गिरोह द्वारा हरिद्वार के विभिन्न स्थानों पर अंजाम दी गई घटनाओं का विवरण-*
01. अभियुक्तों द्वारा दिनांक-11.07.2022 को टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देते हुए गुरूकुल नारसन मंगलौर में अनिल कुमार निवासी बुडपुर मंगलौर की 2.5 लाख की रकम पर हाथ साफ किया गया।
02. दिनांक 25.07.2022 को रंजीत सिंह निवासी डोसनी लक्सर के साथ एसबीआई बैंक लक्सर में 2.5 लाख रूपये की टप्पेबाजी की घटना को अंजाम।
03. दिनांक 16.01.2023 को SBI मंगलौर में 47000 रूपये की टप्पेबाजी।
04. दिनांक 30.1.2023 को रियाजुल पुत्र फैजुल हसन निवासी खड़ंजा कुतुबपुर लक्सर द्वारा एसबीआई लक्सर से एक लाख रुपए निकालकर वापस जाने के दौरान टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया।
05. दिनांक 30.1.2023 को लंढौरा मंगलोर क्षेत्र में 50000 की टप्पेबाजी की घटना।
*गिरफ्तार अभियुक्त-* 1. कन्हैया पुत्र चतर सिंह निवासी अलाउद्दीनपुर थाना झिंझाना जनपद शामली उत्तर प्रदेश हाल निवासी झुग्गी झोपड़ी बस्ती भीमगोडा पार्किंग कोतवाली नगर हरिद्वार
2. हैप्पी पुत्र स्व0 शेरा सिंह निवासी अहमदगढ़ थाना झिंझाना जनपद शामली उत्तर प्रदेश हाल निवासी टीब्बा रोड, गली नंबर 1 गोपाल नगर लुधियाना पंजाब
3. इतवारी पुत्र चतर सिंह निवासी ग्राम अलाउद्दीन पुर थाना झिंझाना जिला शामली उत्तर प्रदेश हाल निवासी झुग्गी झोपड़ी भीमगोड़ा पार्किंग कोतवाली नगर हरिद्वार
4. ऋषि पुत्र साबिर निवासी ग्राम खोख्सा थाना झिंझाना शामली उ०प्र० हाल निवासी धनपुरा थाना पथरी हरिद्वार
5. राजू पुत्र तनिया निवासी अलाउद्दीनपुर थाना झिंझाना शामली जनपद शामली हाल निवासी झुग्गी झोपड़ी भीमगोड़ा पार्किंग हरिद्वार
6. अर्जुन पुत्र सुरेश निवासी गड्ढा पार्किंग निकट अलकनंदा होटल रोड़ी बेलवाला कोतवाली नगर हरिद्वार
*बरामदा माल-* 01. 01 तमंचा
02. 03 नाजायज चाकू
03. 01 मोबाईल कीपैड,
04. 01 कारतूस
05. एक इनोवा कार
06. एक मोटर साईकिल
07. नगदी 72000रु
08. घटना में प्रयुक्त ब्लेड
*पुलिस टीम-*
01.C.O. विवेक कुमार 02. SHO लक्सर अमरजीत सिंह
03. SSI अंकुर शर्मा
04. SI मनोज नौटियाल
05. SI नीरज रावत
06. HC सुधीर
07. C. देवेंद्र
08. C. अजीत तोमर
09. C. दीपक ममगई
10. SI अहसान अली (CIU रुड़की)