हरिद्वार: जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने शुक्रवार को कार्यालय उप निबंधक जनपद हरिद्वार में पंजीकृत गत माह के बड़े लेखपत्रों में अन्तरित सम्पत्ति पर अदा किये गये स्टाम्प शुल्क के परीक्षण हेतु सम्बन्धित पक्षकारों को पूर्व में सूचना देते हुये कनखल रोड विष्णुगार्डन ग्राम जगजीतपुर, ग्राम मुस्तफाबाद तथा आर्यनगर चैक ज्वालापुर स्थित सम्पत्तियों का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम कनखल रोड विष्णुगार्डन ग्राम जगजीतपुर हरिद्वार की सम्पत्ति का मौका-मुआयना किया, जिसमें पक्षकारों द्वारा अन्तरित सम्पत्ति व्यासायिक व आवासीय दिखायी गयी थी, जबकि जिलाधिकारी द्वारा मौका-मुकायना करने पर पाया कि यह पूरी सम्पत्ति व्यावसायिक है, जिसमें आकलन करने पर यह तथ्य सामने आया कि इसमें लगभग 50,29,250 रूपये के स्टाम्प की कमी है।
श्री विनय शंकर पाण्डेय कनखल रोड विष्णुगार्डन ग्राम जगजीतपुर हरिद्वार की सम्पत्ति का निरीक्षण करने के पश्चात लक्सर रोड स्थित ग्राम मुस्तफाबाद पहुंचे, जहां सम्पत्ति का मुआयना करने पर यह तथ्य सामने आया कि पक्षकारों द्वारा अन्तरित सम्पत्ति/भूमि को कृषि प्रयोजन दर्शाया गया है, जबकि मौके पर अकृषि/आवासीय गतिविधियां होनी पायी गयी, जिसमें लगभग 12,95,950 रूपये की स्टाम्प की कमी पायी गई तथा आर्यनगर चैक ज्वालापुर स्थित सम्पत्ति का निरीक्षण करने पर अन्तरित सम्पत्ति सही स्टाम्पित पायी गई।
मौके मुआयना के दौरान लेखपत्र के क्रेतागण-श्री सुरेन्द्र पाल पुत्र श्री मनिराम, श्री सुरेन्द्र लाल श्रीवास्तव पुत्र श्री गिरिजा लाल, श्री मोनू त्यागी पुत्र श्री सत्येन्द्र त्यागी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर उपस्थित अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री बीर सिंह बुदियाल व उप निबंधक हरिद्वार को स्टाम्प कमी सम्बन्धी विस्तृत आख्या तैयार कर यथाशीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।