हरिद्वार, 31 जनवरी। बैरागी संतों से मिलने बैरागी कैंप पहुुंचे अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने बैरागी संतों का समर्थन करते हुए मदद का भरोसा दिलाया और कहा कि बैरागी संतों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यूपी सिंचाई विभाग को सभी के साथ समान व्यवहार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि केवल बैरागी अखाड़ों का उत्पीड़न कर यूपी ंिसचाई विभाग क्या दर्शाना चाहता है। अतिक्रमण हटाने के मानक समान होने चाहिए। बैरागी कैंप में अन्य लोगों द्वारा भी भारी मात्रा में अतिक्रमण किया गया हे। सब पर समान रूप से कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही अखाड़ा परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेगा। बैरागी अखाड़े हमारी आत्मा हैं। बैरागी संतों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़े के अध्यक्ष एवं अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत राजेद्र दास महाराज, श्रीपंच निर्वाणी अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत धर्मदास महाराज एवं श्रीपंच दिगम्बर अनी अखाड़े के अध्यक्ष महंत रामकिशोर दास महाराज व अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता महंत गौरीशंकर दास महाराज ने कड़े शब्दों में यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि या तो वे बैरागी संतों के प्रति अपनी कार्यशैली को बदलें, अन्यथा देश के सभी बैरागी संत हरिद्वार कूच कर बैरागी अखाड़ों को बचाने के लिए संघर्ष करेंगे। बाबा हठयोगी, महंत रघुवीर दास, महंत विष्णुदास, महंत प्रेमदास, महंत बिहारी शरण, महंत दुर्गादास, महंत अंकित शरण, महंत सूरज दास, महंत प्रह्लाद दास, महंत जयराम दास, महंत रामानंद सरस्वती, महंत जसविन्दर सिंह, महंत ईश्वरदास सहित तमाम संतों ने यूपी सिंचाई द्वारा बैरागी अखाड़ों में तोड़फोड़ करने की निंदा करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इसमें शामिल अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग की।