हरिद्वार 29 जनवरी 2023- गढ़मुक्तेश्वर नक्का कुआं के श्री महंत जीके ब्रह्मलीन हो जाने पर आज उनका समष्टि भंडारा आयोजित किया गया इस अवसर पर नए श्री महंत श्री प्रेम गिरी जी महाराज सभापति पंचायती दशनामी श्री जूना अखाड़ा जी को श्री महंत पद पर आसीन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक परम पूज्य श्री हरि गिरि जी महाराज ने कहा संत का जीवन हरि भजन देश और समाज को समर्पित होता है वह अपना जीवन इसी समर्पण भाव के साथ दूसरों की सेवा में व्यतीत करते हुए बिता देता है ऐसे ही विद्वान संत थे ब्रह्मलीन श्री महंत नक्का कुआं आश्रम एक प्राचीन संस्कृति से जुड़ा हुआ सांस्कृतिक धरोहर है इसकी जिम्मेदारी जूना अखाड़े के सभापति परम पूज्य वंदनीय 1008 श्री महंत प्रेम गिरी जी महाराज के कंधों पर आ गई है वह जिस प्रकार 5 अखाड़ों के सभापति का दायित्व संभालते हुए अपने अन्य दायित्वों का भी भली-भांति निर्वहन करते हैं एक तपस्वी विद्वान संत हैं वह इस स्थान को और भी उन्नति और प्रगति के पथ पर ले जाएंगे तथा यहां सदैव धर्म की ध्वजा फहराती रहेगी इस अवसर पर जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर परम पूज्य श्री संजय गिरी जी महाराज महामंत्री श्री केदार पुरी जी महाराज महामंत्री बजरंग गिरी जी महाराज महंत महेश पुरी जी महंत गोपाल गिरी जी महंत शैलेंद्र गिरी जी महंत राम चंद्र गिरी जी रमता श्री महंत जूना अखाड़ा अंतरराष्ट्रीय सिद्धेश्वर श्री महंत विजय गिरी जी थानापति बिशन गिरी जी थानापति आदित्य गिरी जी थानापति शहजानंद श्री रामचंद्र गिरी जी महाराज सहित हजारों की संख्या में संत महंत भक्तजन उपस्थि