हरीद्वार
*चायनीज मांझा बिक्री की शिकायत पर हरिद्वार पुलिस ने टटोली दुकाने, विक्रेता रहें सचेत*
*जनपद स्तर पर लगातार चलेगा अभियान, दोषी विक्रेता चालान भुगतने को रहें तैयार*
*चायनीज मांझा की बिक्री पर चेतावनी का दौर हुआ समाप्त, चालान की कार्यवाही से नपेंगे उल्लंघनकर्ता*
प्रतिबंधित चायनीज मांझे से उलझने के कारण लोगों एवं पक्षियों के घायल होने का संज्ञान लेते हुए हरिद्वार पुलिस ने आज पुनः चायनीज मांझे की अवैध बिक्री कर रहे दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही की।
थाना कनखल सहित जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में की गई कार्यवाही के दौरान पतंग एवं मांझा विक्रेताओं की दुकानों पर पुलिस टीम द्वारा औचक छापेमारी करते हुए क्षेत्र के लाटोवाली, कुम्हारगढ़ा, पहाड़ी बाजार आदि क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया।
उक्त अवसर पर चायनीज मांझा विक्रय करने पर कई दुकानदारों का पुलिस एक्ट के तहत चालान करते हुए मौके से बरामद अवैध चाइनीस मांझे को नष्ट किया गया। विक्रेताओ को सार्वजनिक तौर पर इन चायनीज मांझा के कारण हो रही दुर्घटनाओं के सन्दर्भ में जानकारी देते हुए चेताया गया कि चायनीज मांझा बेचते मिले तो कठोरतम कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।