लक्सर हरिद्वार
दिनांक-17.01.2023 को लक्सर क्षेत्र से ट्रैक्टर ट्राली चोरी संबंधी मामले में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त फिरोज पुत्र रशीद निवासी ग्राम बाकरपुर लक्सर को चोरी के ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ दबोचा गया। अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।
घटना के खुलासे में कांस्टेबल अनिल पंवार द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गयी।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
फिरोज पुत्र रशीद निवासी ग्राम बाकरपुर, लक्सर हरिद्वार
*बरामदगी*
01 ट्रैक्टर मय ट्राली महिन्द्रा
*पुलिस टीम*
01. श्री अमरजीत सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर
02. उ0नि0 अशोक रावत चौकी प्रभारी भिक्कमपुर
03. हे0का0 सुधीर कुमार
04. का0 अनिल पंवार
05. का0 दीपक ममंगाई