हरिद्वार
मुख्यमंत्री की प्रेरणा से नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास अलीपुर के छात्रों को ट्रेकसूट वितरण ।
आज दिनांक 1 जनवरी 2023 को उत्तराखंड मुख्यमंत्री श्री पुस्कर सिंह धामी जी प्रेरणा से हरिद्वार प्रशासन के सहयोग से मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार श्री के.के. गुप्ता जी के द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास अलीपुर के छात्रों को अत्यधिक ठंड को देखते हुए ट्रेकसुट वितरित किए गए । ट्रेकसूट वितरण के अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने छात्रों को मिष्ठान खिला कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी । व उपस्थित छात्रों से बातचीत भी की । छात्रावास वार्डन प्रवीण कपिल ने बताया कि छात्रावास में कमजोर वर्ग के 100 छात्र नामांकित हैं, जिनके लिए आज मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री के.के.गुप्ता जी द्वारा ट्रेकसूट वितरित किए गए । प्रवीण कपिल द्वारा छात्रों को ट्रेकसूट वितरण हेतु मुख्यमंत्री जी, हरिद्वार प्रशासन व मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार गुप्ता जी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर छात्रावास स्टाफ से नितिन मल्होत्रा, संदीप कुमार, सुबोध कुमार, मुकेश कुमार, हरिओम,सत्यवीर, सूरज सिंह सहित सहित अभिभावक भी व छात्र उपस्थित रहे ।