हरिद्वार, 1 जनवरी– निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामण्डलेश्वर एवं श्री दक्षिण काली पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज का 46वां अवतरण दिवस सादगी से मनाया गया। श्री दक्षिण काली मंदिर में आयोजित जन्मोत्सव कार्यक्रम में जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम, जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी, पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण, स्वामी चिदानंद मुनि, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महराज, अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरी, महंत ललितानंद गिरी, महंत उमाकांतानंद सरस्वती, श्रीमहंत प्रेमगिरी, महामण्डलेश्वर कुमार स्वामी, श्रीमहंत रामरतन गिरी, पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, स्वामी हरिचेतनानन्द, स्वामी प्रबोधानन्द गिरी, स्वामी राघवेन्द्र, महंत दर्शन भारती, उत्तराखण्ड की पूर्व राज्यपाल एवं यूपी की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सांसद रवि किशन, सांसद मनोज तिवारी, खानपुर विधायक उमेश कुमार, भगवानपुर विधायक ममता राकेश, यूपी के पूर्व विधायक संगीत सोम, संघ प्रचारक पदम सिंह, आदि सहेत अनेक प्रमुख संतों, गणमान्य लोगों व श्रद्धालु भक्तों ने स्वामी कैलाशानंद गिरी को अवतरण दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व सभी संतों व अतिथीयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीरा बेन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मशांति के लिए प्रार्थना की और श्रद्धासुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज ने कहा कि संतों के जप तप से भातर एक बार पुनः विश्व गुरू की पदवी पर आसीन होगा। विद्वान एवं तपस्वी संत स्वामी कैलाशानंद गिरी सनातन धर्म का गौरव हैं। सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार में उनका अमूल्य योगदान है। युवा संतों को उनके जीवन से प्रेरण लेनी चाहिए। पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि परमार्थ को जीवन समर्पित करने वाले निरंजन पीठाघीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी सनातन धर्म के पुरोधा हैं। धर्म संस्कृति को समर्पित उनका जीवन सभी के लिए प्रेरणादायी है। जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज ने जन्मोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज धर्म संस्कृति के विलक्षण विद्वान संत है। अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज एवं अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरी महाराज ने कहा कि स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज देश दुनिया में सनातन धर्म संस्कृति की पताका फहरा रहे हैं। उनकी प्रेरणा से लाखों भक्ति व अध्यात्म से जुड़कर सनातन धर्म को मजबूती प्रदान कर रहे हैं। कार्यक्रम में उपस्थित संत महापुरूषों व सभी अतिथीयों का आभार व्यक्त करते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि मां दक्षिण काली व पूज्य संत महापुरूषों व गुरूओं के आशीर्वाद से सनातन धर्म को सर्वोच्च शिखर पर ले जाना ही उनका उद्देश्य है। स्वामी कैलाशानंद गिरी के परम शिष्य स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी ने सभी संत महापुरूषों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान भाजप सांसद मनोज तिवारी व रवि किशन द्वारा प्रस्तुत धार्मिक भजनों पर उपस्थित अतिथी व श्रद्धालु भक्तिभाव से प्रेरित होकर देर तक झूमते रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी राजराजेश्वराश्रम ने व संचालन पूर्व विधायक संगीत सोम एवं आचार्य पवन पंडित ने किया।
एसडीएम पूरण सिंह राणा, डा.राजेंद्र पाराशर, संजय सहगल, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष डा.जयपाल सिंह चैहान, भाजपा पार्षद अनिरूद्ध भाटी, कुलदीप वालिया, अप्पू वालिया, कैलाश अस्पताल के प्रबंधक पवन शर्मा, भाजपा नेता कन्हैया खेवड़िया, चंद्रशेखर यादव, लवदत्ता व अनेक राजनीतिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने स्वामी कैलाशानंद गिरी को शुभकामनाएं दी और आशीर्वाद प्राप्त किया।