हरिद्वार आज-दिनांक २३/१२/२२को निदेशक होम्योपैथी चिकित्सा डॉक्टर जे एल फिरमाल और जिला होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार डॉ विकास ठाकुर जी के निर्देश अनुसार आदर्श बालनीकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल आई आई टी रुड़की में निशुल्क होम्योपैथी शिविर आयोजित किया गया जिसमे डेंगू वायरस और चिकन गुनिया से बचाव के लिए यूपाटोरियम परफोलियाटम ३० का वितरण किया गया तथा होम्योपैथी चिकित्सा विज्ञान के बारे में जानकारी दी तथा इससे ठीक होने वाली अनगिनत बीमारियों की जानकारी दी ।इस शिविर से ६५७ लोगों को लाभान्वित किया गया।
इसमें डॉक्टर दिव्या सिंह प्रभारी (चिकित्सा अधिकारी ब्रह्मपुर)के अलावा दिनेश चंद्र और रविंद्र बर्मन का सहयोग रहा।