हरिद्वार –
एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर, हरिद्वार में आज निःशुल्क नौकरी मेला-2022 का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री आदेश चौहान, विधायक रानीपुर, एचईसी संस्थान के चेयरमैन श्री संदीप चौधरी, वाईस चेयरमैन श्री अमित चौधरी, श्री विकास तिवारी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष, श्री नागेन्द्र राणा मण्डल अध्यक्ष, भाजपा, श्री विपिन शर्मा, पार्षद नगर निगम हरिद्वार, श्री हरजीत सिंह जी, श्री अभिजीत पंवार-डायरेक्टर, एस.एम. पब्लिक स्कूल ने मॉ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रजवल्लित कर किया।
संस्थान के चेयरमैन ने बताया कि यह नौकरी मेला संस्थान में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है, कोरोना कॉल में यह दो वर्ष आयोजित नहीं हो पाया था। इस नौकरी मेले में संस्थान के अलावा अन्य शिक्षण संस्थानों के छात्रों का भी निःशुल्क पंजीकरण किया गया है। रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान ने कहा कि संस्थान का यह प्रयास सराहनीय है कि वह छात्रों को रोजगार प्राप्त करने का अवसर प्रदान कर रहा है।
संस्थान के डायरेक्टर डा0 अंशुल शर्मा ने बताया कि नौकरी मेला में लगभग 600 से अधिक छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया। जिसमें एचईसी संस्थान व अन्य लगभग 68 विश्वविद्यालयों/शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने इस नौकरी मेले में रोजगार प्राप्त हेतु पंजीकरण कराया। इसमंे प्रमुख कम्पनियां क्रमशः पारले एग्रो, हाईक एजूकेशन, जस्ट डायल, साहिबंधु फिनटैक सर्विस प्रा0 लि0, बजाज कैपिटल एवं उत्कर्ष स्मॉल फाईनैन्स बैंक द्वारा छात्रों का साक्षात्कार द्वारा चयन किया गया रहा है, चयनित अभ्यर्थियों की सूची टोटल रजिस्ट्रेशन 586 टोटल सलेक्शन 110
इस आयोजन में श्री उमराव सिंह, डा0 तृप्ति अग्रवाल, डा0 सुशील, ललित जोशी, तारा सिंह, रितु मोदी, रश्मि सक्सेना, सारिका चौधरी, प्रियंका गोस्वामी, गोरव हटवाल, मिनाक्षी, राहुल शर्मा, आदि शामिल रहे।