हरिद्वार: जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने मंगलवार को तहसील हरिद्वार में दीन दयाल अत्योदय योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत 25 नवम्बर,2022 से 25 दिसम्बर, 2022 तक चलाये जा रहे लिंग आधारित भेदभाव, हिंसा आदि के विरूद्ध नई चेतना-सहेंगे नहीं कहेंगे, के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सभी को शपथ-’’मैं स्वीकार करता/करती हूं कि लिंग आधारित भेदभाव और हिंसा मौलिक मानवाधिकारों का उल्लंघन है और सम्मान के साथ जीवन जीने से वंचित करता है…..। मैं परिवर्तन का हिस्सा बनने के लिये प्रतिबद्ध हूं।….’’ दिलाई ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0शाह, प्रशिक्षु आईएएस श्री आशीष मिश्रा, एस0डी0एम0 श्री पूरण सिंह राणा, एमएनए श्री दयानन्द सरस्वती, सिटी मजिस्ट्रेट श्री अवधेश कुमार सिंह, एस0पी0 सिटी श्री स्वतंत्र कुमार सिंह, परियोजना निदेशक श्री विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री अतुल प्रताप सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी श्री नरेन्द्र यादव, मुख्य कृषि अधिकारी श्री विजय देवराड़ी, ए0आर0 कोआपरेटिव श्री राजेश, जिला सांख्यिकीय अधिकारी सुश्री नलिनी ध्यानी, मुख्य शिक्षा अधिकारी के0के0 गुप्ता, सहायक परियोजना निदेशक सुश्री नलनीत घिल्डियाल, समाज कल्याण अधिकारी श्री टी0आर0 मलेठा, जिला पूर्ति अधिकारी श्री मुकेश कुमार, जिला होम्योपैथी अधिकारी डॉ0 विकास ठाकुर, ईई लोक निर्माण श्री सुरेश तोमर, चकबन्दी विभाग सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
…………

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *