हरिद्वार – जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ के सप्तम दिवस में अण्डर-14, अण्डर-17 एवं अण्डर-21 (बालक/बालिका) आयु वर्ग में कराटे खेल विधा का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद, हरिद्वार में किया गया हैl
जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी श्री मुकेश कुमार भट्ट द्वारा प्रतिभागियों को मेडल प्रमाण पत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान किये गये l
आज सम्पादित प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे :-
अण्डर-14 बालक वर्ग में भार वर्ग 45 से 50 किलो0 में विकास प्रथम एवं चिराग द्वितीय स्थान पर रहे । अण्डर – 14 बालिका वर्ग में भार वर्ग 45 से 50 किलो में श्रियांशी का चयन राज्य स्तर के लिए किया गया। वहीं भार वर्ग 40 से 45 किलो0 में निधी खत्री का चयन भी राज्य स्तर के लिए किया गया। अण्डर-17 बालिका वर्ग में भार वर्ग 39 से 40 किलो0 में विपना प्रथम, ज्योति द्वितीय रही। अण्डर-17 बालक वर्ग में भार वर्ग 50 से 55 किलो0 में प्रिंस श्रेष्ठा प्रथम एवं अनुराग सिंह राणा – द्वितीय रहे।
इस अवसर पर श्रीमती पूनम मिश्रा, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रारद अधिकारी, बहादराबाद, श्री जितेन्द्र कुमार, प्रशासनिक अधिकारी, युवा कल्याण विभाग, श्री आलोक सिंह, श्री मुकेश सिंह, श्री संजय अरोड़ा, श्री विनोद रयाल,श्री योगराज सिंह, प्रीति रतुडी, श्री सचिन कुमार, श्री हेमन्त सैनी, रीना, श्री समीर श्री सुमित, खेल प्रशिक्षक, श्री कमलेश, श्री तुषाल, श्री मनोज, यामिनी, श्री रॉकी, श्री कमलेश, श्री सुशील, श्री विशाल आदि उपस्थित रहे।