हरिद्वार–
रानीपुर क्षेत्रांतर्गत हुई चोरियों के खुलासे हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हुए 03 चोरियों में लिप्त 07 अभियुक्तों को दबोच कर चोरी का सामान बरामद किया गया।
1️⃣ दिनांक 20-11-22 को दादूपुर से होटल से घास काटने की मशीन चोरी संबंधी मामले में 02 अभियुक्तों को चोरी की मशीन के साथ दबोचा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त गण
01- अमजद अली पुत्र इशरार अली नि0 ग्राम दादुपुर गोविन्दपुर थाना रानीपुर
02. सलमान पुत्र अब्दुल रज्जाक नि0 उपरोक्त
बरामदगी का विवरण-
01- घास काटने की मशीन
2️⃣ दिनांक 21.11.2022 की रात्रि को दादुपुर गोविन्दपुर स्थित फैक्ट्री मे वायर के बंडल चोरी संबंधी मामले में 03 अभियुक्तों को चोरी के तार के साथ दबोचा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त गण
1- आवेश पुत्र सत्तार निवासी सलेमपुर रानीपुर
2- नावेद पुत्र सत्तार निवासी उपरोक्त
3- साहिल पुत्र खुर्शीद निवासी दादुपुर गोविन्दपुर रानीपुर हरिद्वार
बरामदगी
24 बन्डल तार
3️⃣ दिनांक 23-11-22 की रात्रि को दादपुर स्थित गोदाम में घुस कर ट्रक की बैटरी एंव टायर लीवर और जैक चोरी करने संबंधी मामले में 02 अभियुक्तों को के गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
01- सागर पुत्र धीरज पाल नि0 ग्राम ब्रहमपुरी थाना सिडकुल जनपद हरि
02 – डोली पुत्र राजू नि0 उपरोक्त