हरिद्वार – एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर, हरिद्वार में ‘फ्रैशर पार्टी‘ (प्रारम्भ-2022) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के चेयरमैन श्री संदीप चौधरी, वाईस-चेयरमैन श्री अमित चौधरी व डायरेक्टर डा0 अंशुल शर्मा द्वारा मॉ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
संस्थान के चेयरमैन व वाईस चेयरमैन का स्वागत डायरेक्टर महोदय ने पुष्प गुच्छ देकर किया। संस्थान के चेयरमैन श्री संदीप चौधरी ने अपने स्वागत उदबोधन में छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज युवा नशे की गर्त में जा रहा है जिससे उनका जीवन बर्बाद हो रहा है, छात्र नशे से दूर रहें और अपने व अपने माता पिता के सपनो को साकार करें, एचईसी संस्थान छात्रों को अच्छी शिक्षा के लिये प्रतिबद्ध है।
वभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं क्रमशः मिस्टर एवं मिस फ्रैशर, मिस्टर एवं मिस टैलेण्ट, मिस्टर एवं मिस डिसैन्ट, मिस्टर एवं मिस रेडिएण्ट में भाग लिया। प्रत्येक राउण्ड में प्रतियोगियों से डांस, सिंगिग, विक्ज, रैम्प वॉक के बाद निर्णायक मण्डल द्वारा बीकॉम प्रथम सेमेस्टर के तरूण घोष को मिस्टर फ्रैशर व बीए प्रथम वर्ष की छात्रा भूमिका को मिस फ्रैशर का खिताब दिया गया। प्रभाकर मिस्टर टैलेण्ट व प्राकृति मिस टैलेण्ट, हर्ष चौहान मिस्टर डिसैन्ट व सिम्मी मिस डिसैन्ट, नितिन मिस्टर रेडिएण्ट व अहाना मिस रेडिएण्ट के खिताब से नवाजे गये। छात्रों ने ‘पिता‘ पर एक नाटिका प्रस्तुत की जिसने सबको मन मोह लिया, नाटिका मंचन में बीसीए के हर्ष, बीकॉम की रितिका, अर्शदीप, प्रभमीत व बीए तृतीय वर्ष की पुकार ने भाग लिया। साथ ही छात्रों ने संगीत व नृत्य के विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
डायरेक्टर डा0 अंशुल शर्मा ने सभी नव प्रवेशी छात्रों का स्वागत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकॉमनायें दी। इस आयोजन में डा0 सुशील, डा0 वर्षा, डा0 तृप्ति अग्रवाल, रितु मोदी, दीपशिखा बोरा, प्रिया वर्मा, रश्मि सक्सेना, ललित जोशी, उमराव सिंह, नेहा टॉक आदि शामिल थे।