लक्सर /हरिद्वार
सुल्तानपुर पुलिस द्वारा दो अभियुक्तगणों हसीन पुत्र इस्लाम निवासी जोसदरपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार, व अभियुक्त प्रदीप पुत्र त्रिलोकी राम निवासी निकट रविदास मंदिर सुल्तानपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार सत्संग भवन के पास आम के बगीचा सुल्तानपुर से चोरी की 7.5 हॉर्स पवार की बिजली की मोटर एवं 03 लोहे की बड़ी प्लेटों के साथ गिरफ्तार किया गया है।
उक्त अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में बताया कि दिनांक 4 नवंबर 2022 को उनके द्वारा श्री सीमेंट फैक्ट्री के सामने पेट्रोल पंप से लोहे की प्लेटें चोरी की थी एवं इसी वर्ष सितंबर के महीने में पेट्रोल पंप के पास बने ट्यूबल का दरवाजा तोड़कर बिजली की मोटर व पाइप आदि चोरी किया था जिनको बेचने का प्रयास किया लेकिन अच्छी कीमत नहीं मिल रही थी जिस कारण मोटर एवं प्लेटों को बगीचे में छुपा कर रखा था। थाना हाजा पर पूर्व में उक्त घटनाओं के संबंध में अभियोग पंजीकृत था अभियुक्त गणों से चोरी के माल बरामद हुआ है। अभियुक्त प्रदीप पूर्व में भी चोरी के अभियोग में कोतवाली लक्सर से जेल जा चुका है। अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
बरामदगी
1.एक मोटर मय पंखा कीमत 25000/- रुपये
2. 3 प्लेट लोहे की कीमत 35000/- रुपये
नाम पता अभियुक्तगण-
1. हसीन पुत्र इस्लाम निवासी जशोदरपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार
अपराधिक इतिहास–
1. Fir no, 925/22 धारा 380/457/411भादवि
2. Fir no, 1047/22 धारा 379/411भादवि
2. प्रदीप पुत्र त्रिलोकी राम निवासी निकट रविदास मंदिर सुल्तानपुर थाना कोतवाली जनपद हरिद्वार
*अपराधिक इतिहास*
1. Fir no, 925/22 धारा 380/457/411भादवि
2. Fir no, 1047/22 धारा 379/411भादवि
3..Fir no, 733/2019 धारा 380/454/411भादवि
पुलिस टीम का विवरण:-*
1. Si मनोज नौटियाल चौकी प्रभारी सुल्तानपुर
2. Si नरेंद्र सिंह तोमर चौकी सुल्तानपुर लक्सर
3, का0 565 सतीश जोशी
4. का0 1179 अजीत तोमर