हरिद्वार– पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ /पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश अनुसार एवं पुलिस अधीक्षक / नोडल Ahtu हरिद्वार की दिशा निर्देशन में जनपद क्षेत्र से गुमशुदा बालको की तलाश एवं खोजबीन हेतु प्रयासरत टीम Ahtu हरिद्वार को उस समय से एक और सफलता हाथ लगी जब हरिद्वार हरकी पैड़ी से विगत 7 माह से गायब बालक अंकित मिश्रा पुत्र पन्नालाल मिश्रा उम्र 13 वर्ष (नाम व पता काल्पनिक )निवासी बाराबंकी उत्तर प्रदेश को प्रिंट मीडिया /सोशल मीडिया वह अन्य साधनों से काफी खोजबीन के बाद उस समय सफलता हाथ लगी जब उक्त बालक के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई कि बालक दिल्ली में एक संस्था में प्रविष्ट है उक्त बालक के संबंध में संपूर्ण जानकारी एकत्रित कर बालक के माता-पिता को सीसीआर हर की पैड़ी कंट्रोल रूम में फोटो व अन्य जानकारी से जब बताया गया तो उनके द्वारा अपने बेटे को पहचान लिया गया। व बताया कि मेरा पुत्र पिछले 7 महीने से गायब चल रहा है चंचल होने के कारण वह किसी के साथ भी चल देता है उक्त बालक चंचलता के कारण ही वह रेलवे स्टेशन हरिद्वार से दिल्ली की गाड़ी में बैठकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच गया था जहां रेलवे चाइल्ड लाइन को बरामद हुआ तथा रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा उक्त बालक को प्रयास नामक संस्था में दाखिल करा दिया गया था। संस्था से संपर्क करने के बाद उक्त बालक को आज दिल्ली पुलिस द्वारा हरिद्वार बुलवाकर Ahtu हरिद्वार की टीम द्वारा परिजनों की सुपुर्दगी में दिया गया परिजनों द्वारा अपने बालक को पाकर खुशी का ठिकाना ना रहा वह मुक्त कंठ से उन्होंने उत्तराखंड पुलिस व Ahtu हरिद्वार की भूरी भूरी प्रशंसा की बालक को सुपुर्दगी में देकर परिजनों को खुशी खुशी विदा किया गया।
टीम ए्एच्टी्यू हरिद्वार
1. राकेश कुमार
2 वीरेंद्र कुमार
3. चालक दीपक चंद्र