हरिद्वार, 23 अक्टूबर। महंत मुरली दास महाराज को श्री पंच रामानंदीय निर्वाणी अनी अखाड़े का श्रीमहंत चुना गया है। शुक्रवार को अयोध्या में हनुमान गढ़ी में गद्दीनशीन महंत प्रेमदास महाराज की अध्यक्षता में संपन्न हुई अखाड़े के संतों की बैठक में महंत मुरली दास महाराज को अखाड़े का श्रीमहंत तथा महंत रामदास महाराज को सरपंच चुना गया। अखाड़े के श्रीमहंत धर्मदास महाराज का कार्यकाल समाप्त होने पर अखाड़े के पंचों ने सर्वसम्मति से हरिद्वार पट्टी के महंत मुरली दास महाराज को श्रीमहंत तथा सागरीय पट्टी के महंत सत्यदेव दास महाराज को महासचिव और उज्जैनिया पट्टी के महंत रामकुमार दास महाराज को सरपंच चुना गया। पहलवार राजेश दास को हरिद्वारी पट्टी का महंत नियुक्त किया गया है। नवनियुक्त श्रीमहंत मुरली दास महाराज के नेतृत्व में प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन के महाकुंभ संपन्न होंगे। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदास महाराज ने नवनियुक्त श्रीमहंत मुरली दास महाराज को बधाई देते हुए कहा कि श्रीमहंत मुरली दास महाराज अखाड़ों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सनातन धर्म व संस्कृति को नई ऊंचाईयां प्रदान करेंगे। बैठक में महंत माधव दास, महंत डा.महेश दास, महंत रामदास, महंत संजय दास, महंत रमेश दास, महंत रामकृपाल दास समेत कई संत उपस्थित रहे।