हरिद्वार –
दिनांक11.10.22 को पुलिस अधीक्षक अपराध / यातायात जनपद हरिद्वार द्वारा CIU प्रभारी नरेंद्र बिष्ट व कोतवाली रानीपुर प्रभारी श्री रमेश तनवार को सूचित किया कि लगातार सूचनाएं प्राप्त हो रही है कि कुछ अपराधिक तत्व तरह तरह से पुलिस उच्च अधिकारीगणों के नाम व उनकी वर्दी में लगी फोटो का गलत तरीके से प्रयोग कर भोली-भाली जनता से पैसे की ठगी कर रहे हैं। जिस पर *पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार डा. योगेंद्र सिंह रावत** द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत कर इस तरह का अपराध करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए । आदेश के अनुपालन में *पुलिस अधीक्षक नगर , पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात , क्षेत्राधिकारी सदर बहादुर सिंह चौहान के कुशल पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर*तथा CIU प्रभारी नरेन्द्र बिष्ट द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन किया गया, जिनको कुछ सादे वस्त्रों में भी तैनात किया गया तथा मुखबिर से व्यक्तिगत मुलाकात कर आवश्यक हिदायत दी गई।
इसी के फलस्वरूप कोतवाली रानीपुर पुलिस टीम तथा CIU हरिद्वार की संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध नंबरों की सीडीआर लोकेशन व आईडी देखी गई। व लोगों से पूछताछ की तो कई लोगों द्वारा बताया गया कि हमारे साथ भी पूर्व में शादी करवाने के नाम पर कुछ लोगों द्वारा फ्रॉड किया जा चुका है । पुलिस टीम द्वारा पतारसी सुरागरसी करते हुए सोशल मीडिया साइट में प्रयोग किए गए फोटो संकलित कर आवश्यक जानकारी जुटाई गई है। आज दिनांक 13 अक्टूबर 2022 को उक्त संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त गणों को नगीना जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।
*अपराध करने का तरीका*
पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग प्रत्येक बृहस्पतिवार को न्यूज़पेपर में शादी विवाह के ऐड छपवाते हैं। जो कि प्रत्येक रविवार को अलग-अलग अखबारों में छपता है। रविवार से ही हमारी टीम जिसमें हम तीन लोग हैं। सक्रिय हो जाती है। फिर उक्त इश्तिहार को पढ़ने वाले लोग हमे कॉल किया करते है। जिनसे हम रजिस्ट्रेशन के नाम पर 10 से 20 हजार अपने खातों में डलवा लेते हैं। उसके बाद हम 2 दिन बाद रिश्ते की बातचीत/रिश्ता पक्का करने उनके घर पहुंचने के लिए कहते हैं जब वह हमें 2 दिन बाद फोन करते हैं तो हम उन्हें कहते हैं कि हमारी गाड़ी से कोई दूधिया मर गया है। जिसमें हम समझौता कर रहे हैं और थाने पर मौजूद है। फिर हमारे द्वारा एक्टिवेट हुए सिम पर किसी पुलिस अधिकारी की फर्जी फोटो लगा दी जाती है। जिससे लोगों को यह विश्वास हो जाए कि हम थाने पर ही है। जिसके बाद लोग हमारे खातों में धनराशि डाल देते हैं।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1. नावेद सलीम पुत्र नईम अहमद निवासी मोहल्ला पंजाबीयान थाना नगीना जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र- 35 वर्ष
2. विकास कुमार पुत्र सर्वेश जोशी निवासी विश्नोई सराय थाना नगीना जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश
3. अंशित विश्नोई पुत्र प्रणय सिंह विश्नोई निवासी विश्नोई सराय थाना नगीना जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश
*बरामद माल*
1. कुल 08अदद मोबाइल फोन।
2.02आधार कार्ड।
3. 02पैन कार्ड।
4.06ए टी एम कार्ड।
5.27 फर्जी सिम कार्ड।
6.02चेक बुक।
*पुलिस टीम*
*1- श्री रमेश तनवार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर*
2-उ0नि0अशोक सिरसवाल कोतवाली रानीपुर
3.उप निरीक्षक समीप पाण्डेय कोतवाली रानीपुर
4- का0विपिन शर्मा
5-का0कर्म सिंह
CIU टीम……
1. श्री नरेंद्र बिष्ट CIU प्रभारी हरिद्वार।
2. श्री रणजीत तोमर CIU हरिद्वार।
3.का0नरेन्द्र
4.का0वसीम
5.का0उमेश