देहरादून समाचार- जिला सैनिक कल्याण अधिकारी देहरादून कर्नल डी.के कौशिक ने अवगत कराया है कि जनपद के भूतपूर्व सैनिकों एवं सैनिक विधवाओं के आश्रित छात्र/छात्राओं, जो इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं पीएचडी की शिक्षा में अध्ययनरत थे, को माननीय मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा और उत्तराखण्ड सैनिक पुनर्वास संस्था द्वारा देय वर्ष 2019-2020 की छात्रवृत्ति अनुदान धनराशि का भुगतान चैक के माध्यम से जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, देहरादून से आवंटित किये जा रहे है। अनुदान आवंटित की तिथि 25 अक्टूबर है। जिन पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवा एवं पूर्व सैनिक आश्रितों द्वारा अभी तक अपनी अनुदान की राशि का चैक प्राप्त नही किया है वे अपनी डिस्चार्ज बुक एवं रसीदी टिकटों सहित निर्धारित तिथि समाप्त होने से पूर्व किसी भी कार्यदिवस में प्रातः 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक निर्धारित बक्सों में अनुदान राशि की रसीद प्रेषित करें। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत चैक अग्रिम तीन दिनों के बाद जारी किया जायेगा, जिसे स्वयं उपस्थित होकर प्राप्त कर सकते हैं। निर्धारित समय के उपरान्त किसी भी अनुरोध/अपील पर विचार नही किया जायेगा।