देहरादून-अन्य राज्यों की तुलना में उत्तराखण्ड में लागू विद्युत दरों के सम्बन्ध में”
उत्तराखण्ड में टैरिफ वृद्धि:
1. यूपीसीएल द्वारा वर्श 2025-26 के लिये कुल 12.01 प्रतिषत टैरिफ वृद्धि का प्रस्ताव दिया गया था,
जिसके सापेक्ष माननीय आयोग ने मात्र 5.62 प्रतिषत की वृद्धि अनुमोदित की है। इस टैरिफ वृद्धि में
माननीय आयोग द्वारा यूजेवीएनएल तथा पिटकुल को गत वर्शों की अनुमन्य की गयी कुल बकाया
धनराषि के सापेक्ष 5.52 प्रतिषत की वृद्धि भी षामिल है। इस प्रकार यूपीसीएल को वर्श में मात्र 0.10
प्रतिषत की टैरिफ वृद्धि अनुमन्य की गयी है।
2. अन्य राज्यों की तुलना में उत्तराखण्ड 1⁄42025-261⁄2 में लागू विद्युत दरें अभी भी कम हैः
घरेलू श्रेणी: उत्तराखण्ड: रु0 6.16 प्रति यूनिट, हिमाचल प्रदेष: रु0 6.33 प्रति यूनिट, मध्य प्रदेष:
6.71 प्रति यूनिट, उत्तर प्रदेष: रु0 6.71 प्रति यूनिट, राजस्थान: रु0 8.42 प्रति यूनिट,
बिहार: रु0 8.62 प्रति यूनिट, महाराश्टं: रु0 9.47 प्रति यूनिट।वाणिज्यिक श्रेणी: उत्तराखण्ड: रु0 8.87 प्रति यूनिट, मध्य प्रदेष: रु0 9.25 प्रति यूनिट, उत्तर प्रदेष:
रु0 9.58 प्रति यूनिट, बिहार: रु0 11.16 प्रति यूनिट, राजस्थान रु0 11.30 प्रति यूनिट,
महाराश्टं: रु0 13.51 प्रति यूनिट।

कृशि श्रेणी: उत्तराखण्ड: रु0 2.86 प्रति यूनिट, महाराश्टं: रु0 5.08 प्रति यूनिट, राजस्थान: रु0 5.91
प्रति यूनिट, उत्तर प्रदेष: रु0 6.08 प्रति यूनिट, मध्य प्रदेष: रु0 6.24 प्रति यूनिट, हिमाचल
प्रदेष: रु0 7.06 प्रति यूनिट, बिहार: रु0 7.57 प्रति यूनिट।

छोटे उद्योग 1⁄4एल.टी. इण्डस्टंी1⁄2: उत्तराखण्ड: रु0 8.23 प्रति यूनिट, उत्तर प्रदेष: रु0 8.89 प्रति
यूनिट, मध्य प्रदेष: रु0 8.98 प्रति यूनिट, राजस्थान: रु0 9.11 प्रति
यूनिट, महाराश्टं: रु0 9.64 प्रति यूनिट, बिहार: रु0 16.03 प्रति यूनिट।

बडे उद्योग 1⁄4एच.टी. इण्डस्टंी1⁄2: उत्तराखण्डः रु0 8.24 प्रति यूनिट, राजस्थानः रु0 9.06 प्रति यूनिट,
महाराश्टंः रु0 10.09 प्रति यूनिट, बिहारः रु0 11.56 प्रति यूनिट ।3. माननीय आयोग द्वारा कृशि श्रेणी 1⁄4आर.टी.एस. – 4 ए1⁄2 के अलावा अन्य सभी श्रेणी के डिमांड /
फिक्स चार्जेज में कोई वृद्धि अनुमन्य नहीं की है।
4. बीपीएल श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिये मात्र रु0 0.10 प्रति यूनिट की वृद्धि अनुमन्य की है।
यूपीसीएल की मुख्य उपलब्धियां
1. विद्युत मंत्रालय द्वारा जारी डिस्टंीब्यूषन यूटिलिटी रैंकिंग में उत्तराखण्ड राज्य के यूपीसीएल ने विषेश श्रेणी
डिस्कॉम में प्रथम स्थान प्राप्त कर देष में दूसरा राज्य का स्थान हासिल किया।
2. उपभोक्ता सेवा रेटिंग मंे उत्तराखण्ड पावर कारपोरेषन ने हिमालयी राज्यों में मणिपुर के साथ संयुक्त रूप से
प्रथम स्थान हासिल किया गया है।
3. यूपीसीएल उत्तराखण्ड राज्य में पी0एम0 सूर्यघरः मुफ्त बिजली योजना के क्रियान्वयन हेतु नोडल इकाई के
रूप में कार्यरत है तथा इस योजना के अन्तर्गत वर्तमान में प्रदेष भर में कुल 14182 रूफ टॉप सोलर संयंत्र
स्थापित किये जा चुके हैं जिनकी क्षमता 50 मेगावाट है।
4. यूपीसीएल को पी0एम0 सूर्य घरः मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत किये गये प्रगतिषील कार्यों पर केन्द्र
सरकार द्वारा कुल रू0 9.47 करोड़ के चैक बतौर इन्सेंटिव दिया गया है।
5. पी0एम0 जनमन योजना के अन्तर्गतराज्य के बुक्सा तथा राजी जनजातियों के चिन्हित 669 घरों को विद्युतीकृत
कर संतृप्त घोशित करने वाला उत्तराखण्ड अग्रणी राज्यों में से रहा है।6. राश्टं की एटीएण्डसी हानियों 16.30 प्रतिषत के सापेक्ष वर्श 2023-24 में उत्तराखण्ड की एटीएण्डसी
हानियां मात्र 14.64 प्रतिषत है, जिन्हें घटाकर वर्श 2024-25 में 14.55 प्रतिषत पर लाया गया है ।
7. भारत नेट परियोजना के अन्तर्गत 697 पंचायत घरों में षत प्रतिषत विद्युत कनैक्टिविटी की है।
8. पिछले तीन वर्शों से लगातार रिकॉर्ड राजस्व प्राप्ति की गई जिसमें प्रतिवर्श औसतन 10ः से अधिक की वृद्धि
हुई है। वित्तीय वर्श 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 में सर्वाधिक राजस्व प्राप्ति क्रमषः रू0 8822 करोड़,
रू0 9905 करोड़ एवं रु0 10,610 करोड़ की गई।
9. यूपीसीएल की वर्श 2023-24 की एटीएण्डसी हानियां 14.64 प्रतिषत रही है जो कि राश्टंीय औसत से बेहतर
है। इसके दृश्टिगत हानियों को कम किये जाने हेतु तकनीकी हानियों को कम किये जाने की प्रतिबद्धता के
दृश्टिगत 101 नग 33/11 के0वी0 पावर परिवर्तकों पर एच0टी0 कैपिसिटर बैंक लगाया जाना प्राविधानित

किया गया है जिससे जहां एक ओर जहाँ वोल्टता में सुधार होगा वहीं दूसरी ओर तकनीकी हानियों में कमी
आयेगी।माननीय मुख्यमंत्री जी की घोशणा के तहत यूपीसीएल द्वारा हिमआच्छादित क्षेत्र के घरेलू श्रेणी के ऐसे
सभी विद्युत उपभोक्ता जिनका मासिक विद्युत उपभोग 200 यूनिट तक है तथा अन्य क्षेत्रों के घरेलू श्रेणी
के ऐसे उपभोक्ता जिनका अनुबंधित भार 01 कि0वा0 तक तथा मासिक विद्युत उपभोग 100 यूनिट तक है,
को विद्युत दरों में 50 प्रतिषत सब्सिडी प्रदान की जा रही है।
11.यूपीसीएल द्वारा पावर पर्चेज बिलों का ससमय भुगतान कर इस वर्श अब तक रू0 31 करोड़ की बचत की
गई है। विगत तीन वर्शाें में यह बचत रू0 131 करोड़ है।
12.यूपीसीएल द्वारा बेहतर पावर पर्चेज प्रबन्धन करते हुए अब तक रू0 400 करोड़ से अधिक की बचत कर इस
का फायदा प्रदेष के सम्मानित उपभोक्ताओं को बिलों में थ्च्च्ब्। ;थ्नमस च्वूमत च्नतबींेम – ब्वेज
।करनेजउमदजद्ध के अन्तर्गत समायोजन के माध्यम से प्रदान किया जा चुका है।
13.आर0डी0एस0एस0 योजना के अन्तर्गत प्रदेश के 16.49 लाख उपभोक्ता परिसरों में स्मार्ट मीटर लगाया जाना
है। स्मार्ट मीटर की स्थापना के लिये पूरे देष में 40 कम्पनियाँ पंजीकृत हैं। उत्तराखण्ड राज्य में गढ़वाल एवं
कुमॉयू क्षेत्र में स्मार्ट मीटर स्थापना का कार्य क्रमषः मै0 जीनस एवं मै0 अडानी कम्पनी को न्यूनतम निविदा
दरांे के आधार पर दिया गया है।14.वर्तमान में प्रदेष भर में 268 उपसंस्थानों की मॉनिटरिंग त्ज्.क्।ै प्रणाली के माध्यम से की जा रही है।
15.।क्ठ वित्त पोशित योजना के कार्यों के अन्तर्गत देहरादून षहर के मुख्य मार्गों की उपरिगामी लाईनों के
भूमिगत करने का कार्य किया जा रहा है। योजना के अन्तर्गत कुल 929.55 कि0मी0 1⁄433 ज्ञट-कुल 91.55
कि0मी0, 11 ज्ञट-कुल 230 कि0मी0, स्ज्-कुल 608 कि0मी01⁄2 लाइनों के भूमिगतिकरण का कार्य प्रस्तावित
है।
16.आर0डी0एस0एस0 योजना के अन्तर्गत वितरण हानियों को कम किये जाने के उद्देष्य से प्रदेश में स्वेे
त्मकनबजपवद के कार्य गतिमान है।
17.राज्य के 90 नग 33/11 के0वी0 उपसंस्थानों में अत्याधुनिक ओटो मेटेड डिमान्ड रिसपोंस सिस्टम
1⁄4ए0डी0आर0एस01⁄2 की स्थापना की जा रही है जिस से ग्रिड से ओवरडंाल की स्थ्तिि पर नियंत्रण किया जाना
सम्भव हो सकेगा और इससे प्रतिवर्श करोड़ो रूपये की बचत सम्भव हो सकेगी।
18.अन्य राज्यों की तुलना में उत्तराखण्ड राज्य में विद्युत दरें न्यूनतम स्तर पर हैं।
19.वर्श 2024 में भीशण गर्मी के चलते प्रदेष में सर्वाधिक विद्युत मांग 2863 डॅ के बावजूद कहीं भी ैबीमकनसम
त्वेजमतपदह नहीं की गई।20.यूपीसीएल देहरादून एवं हल्द्वानी स्थित मीटर टैस्ट प्रयोगषाला को छ।ठस् सर्टिफिकेट से प्रमाणित किया
गया है।
21.यूपीसीएल कारपोरेट ऑफिस एवं टेस्ट प्रयोगषाला को बेहतर गुणवत्ता प्रबन्धन के लिये प्ैव् 9001रू2015
सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है।
22.द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउन्टेंटस ऑफ इण्डिया द्वारा यूपीसीएल को विद्युत वितरण क्षेत्र में उत्कृश्ट
लागत प्रबन्धन के लिये राश्टंीय पुरूस्कार से सम्मानित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *