हरिद्वार-गुरुकुल कांगड़ी इंजीनियरिंग कैंपस में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर माई भारत एनएसएस वाटिका का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर संकायाध्यक्ष प्रो. विपुल शर्मा ने उत्तराखंड स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए एनएसएस द्वारा किए गए नवाचारी प्रयासों की सराहना की। उन्होंने शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों से पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधे लगाने का आह्वान किया।
प्रो. एम.एम. तिवारी ने इस अवसर पर पौधे लगाने की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि ऐसे विशेष अवसरों को यादगार बनाने के लिए हमें पर्यावरण संरक्षण में योगदान देना चाहिए। इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के डॉ. गौरव मालिक ने अपने जन्मदिन पर ग्रीन टी का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।मैकेनिकल विभाग के प्रभारी डॉ. संजीव कुमार लांबा ने राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी को सामूहिक जिम्मेदारी और जनजागरूकता की आवश्यकता पर जोर दिया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मयंक पोखरियाल ने बताया उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सेवा कार्यक्रम के तहत माई भारत एनएसएस वाटिका यांत्रिकी विभाग के पास बनाई गई है, जिसमें विभिन्न प्रजातियों के 42 शोभाकार पौधे लगाए गए हैं। इस वाटिका की देखरेख राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा की जाएगी, जो इसे हरित और सजीव बनाए रखने का कार्य करेगी।
इस अवसर पर डॉ. प्रवीण कुमार पाण्डेय, श्री सुनील कुमार, डॉ. जसबीर सिंह, डॉ. बृजेश कुमार, डॉ. शशांक शर्मा, डॉ. अम्बरीष, डॉ. आशीष नैनवाल, श्री मुकेश कुमार, और श्री धनपाल सिंह ने भी वाटिका में पौधे लगाए।
कुलपति प्रो. हेमलता और कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने संकाय एवं एनएसएस इकाई को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए पर्यावरण संरक्षण में उनके योगदान की सराहना की।