हरिद्वार: मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन की अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन रोशनाबाद में सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर दिनांक 23 मार्च,2023 को ऋषिकुल में एक साल नई मिसाल कार्यक्रम के अन्तर्गत ’’जन सेवा’’ थीम पर बहुद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर दिनांक 23 मार्च, 2023 को ऋषिकुल में ’’एक साल नई मिसाल’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत ’’जन सेवा’’ थीम पर बहुद्देशीय शिविर, चिकित्सा शिविर के आयोजन के साथ-साथ विकास पुस्तिका का विमोचन किया जायेगा तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता मा0 प्रभारी मंत्री द्वारा की जायेगी। उन्होंने ये भी जानकारी दी कि कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः 11 बजे होगा तथा जनपद देहरादून में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को मुख्यमंत्री द्वारा अपराह्न 12ः30 बजे सम्बोधित किया जायेगा, जिसका सजीव प्रसारण कार्यक्रम स्थल पर प्रसारित किया जायेगा ।
श्री प्रतीक जैन ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बहुद्देशीय शिविर में आम जन को प्रदान की जाने वाली सेवाओं की उपलब्धता, विभिन्न विभागों द्वारा प्रदान की जाने वाली जनोपयोगी योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारी, निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवाओं का वितरण आदि की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाये एवं जनसामान्य हेतु सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित पठनीय सामग्री भी उपलब्ध कराई जाये तथा स्थानीय जनप्रतिनिधयों के साथ-साथ सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाये।
मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये कि एक साल नई मिसाल कार्यक्रम के अन्तर्गत ’’जन सेवा’’ थीम पर दिनांक 23 मार्च, 2023 को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के अतिरिक्त दिनांक 24 मार्च से 30 मार्च तक ’’जन सेवा’’ थीम पर प्रत्येक विधानसभा/ब्लॉक स्तर पर भी बहुद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाये, जिसमें मा0 सांसद/विधायक/जन-प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाये ताकि आमजन को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री बीर सिंह बुदियाल, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण श्री विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश, मुख्य कृषि अधिकारी श्री विजय देवराड़ी, मुख्य उद्यान अधिकारी श्री ओम प्रकाश, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 योगेश शर्मा, अधिशासी अधियन्ता लोक निर्माण श्री सुरेश तोमर, एआर कोआपरेटिव श्री राजेश, स्वास्थ्य विभाग से डॉ0 आर0के0 सिंह, महाप्रबन्धक उद्योग सुश्री पल्लवी गुप्ता, जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी श्री मुकेश कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी श्री सुरेश सिंह यादव, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुश्री सलेखा सहगल,डीपीओ श्री अविनाश भदौरिया, समाज कल्याण अधिकारी श्री टी0आर0 मलेठा, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री अभिषेक चौहान सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे