हरीद्वार
*गौरा शक्ति टीम*
*बिजली चमकती है तो आकास बदल देती है*
*आंधी उठती है तो दिन रात बदल देती है*
*जब गरजती है नारी शक्ति तो*
*वर्तमान भूगोल और इतिहास बदल देती है*
नारी शक्ति को अपनी रक्षा करने हेतु तैयार करने के लिए पुलिस मुख्यालय स्तर से चलाए जा रहे Self Defence Techniques Campaign पर काम करते हुए लगातार अलग-अलग स्थानों पर आधी आबादी तक पहुंच बनाकर उनमें मजबूती से खड़ा होने का साहस भर रही हरिद्वार पुलिस ने आज क्वॉटम युनिवर्सिटी रुड़की की 120 छात्राओं तथा कॉलेज महिला स्टॉफ की 25 महिलाओं को सेल्फ डिफेंस स्कील्स की प्रेक्टिकल जानकारी दी।
महिला सुरक्षा से संबंधित इस कार्यक्रम में टीम ”गौरा शक्ति” द्वारा उपस्थित छात्राओं को महिला अपराधों व उनके विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक किए जाने के साथ-साथ मुश्किल हालात से निपटने व आवश्यकता पड़ने पर Uttarakhand Police App के SOS बटन को क्लिक कर सहायता प्राप्त करने की भी जानकारी दी गई।
उक्त अवसर ”गौरा शक्ति टीम” के साथ-साथ थाना भगवानपुर से उ.नि. पुनीत दनोसी तथा Quantum University रुड़की के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
”गौरा शक्ति टीम”
1. म.का. हेमा धस्माना
2. म.कां. मंजीता
3. म.का. सुष्मिता
4. म.का. रितु शर्मा