हरिद्वार, 6 अक्टूबर। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने पौड़ी जनपद में हुए बस हादसे में दर्जनों लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्मशांति तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हुए सरकार से पीड़ित परिजनों को पर्याप्त मुआवजा, रोजगार व बच्चों की निःशुल्क सहायता तथा घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि पौड़ी में हुए बस हादसे में बारात में जा रहे हरिद्वार के लालढांग क्षेत्र के दर्जनों लोगों की मौत ने सभी के हृदय को झकझोर कर रख दिया है। संत समाज भी इससे दुखी है। श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने मृतकों की आत्मशांति की प्रार्थना करते हुए कहा कि गंगा मैया सभी को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करे। उन्होंने कहा कि हादसे का शिकार हुए कई परिवारों में कोई कमाने वाला नहीं बचा है। ऐसे में सरकार को सभी को पर्याप्त मुआवजा देने के साथ उनके लिए रोजगार तथा बच्चों की निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था करनी चाहिए। अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने भी हादसे पर दुख व्यक्त करते कहा कि ईश्वर सभी मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करे। उन्होंने सरकार से पीड़ित परिजनों को मदद उपलब्ध कराने की मांग करते हुए कहा कि सरकार के साथ समाज के सक्षम लोगों को भी पीड़ितों की मदद करनी चाहिए। स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी, कोठारी महंत जसविन्दर सिंह, बाबा बलराम दास हठयोगी, स्वामी हरिचेतनानंद, महंत दामोदर दास, स्वामी कपिल मुनि, महंत निर्मल दास, स्वामी ऋषि रामकृष्ण, महंत रघुवीर दास, महंत विष्णुदास, महंत बिहारी शरण, महंत दुर्गादास, महंत प्रेमदास आदि संतो ंने भी बस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।