हरिद्वार: जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में बाइजूज शैक्षणिक संस्था के माध्यम से नीट/जेईई की तैयारी कर रहे छात्रों को टैबलेट का वितरण किया।
जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय को बाइजूज संस्था की कोआर्डिनेटर सुश्री श्वेता सिंह ने बताया कि संस्था द्वारा विगत दिनों एक उच्च स्तर की परीक्षा ली गयी थी, जिसके माध्यम से कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद विभिन्न स्कूलों के ये सभी छात्र चुने गये, जिनके उत्साहवर्द्धन हेतु पुरस्कार स्वरूप इन्हें टेबलेट का वितरण किया जा रहा है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने नीट/जेईई की तैयारी कर रहे छात्रों को शुभकामनायें देते हुये कहा कि आपने जीवन का जो लक्ष्य चुना है, अगर आप मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य की प्राप्ति में लगे रहेंगे, तो सफलता निश्चित है। उन्होंने कहा कि मेहनत और लगन का कोई विकल्प नहीं है।
श्री आशीष मिश्रा, प्रशिक्षु आई0ए0एस0 ने कार्यक्रम में छात्रों को सफलता के सूत्र बताते हुये कहा कि अगर आपके अन्दर कुछ करने का जज्बा है, तो आप यू-ट्यूब आदि से भी काफी अच्छी तैयारी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आपकी शिक्षा में आपके अभिभावक का जो भी पैसा खर्च होता है, उसके प्रति आपको न्याय करना है, उसका आपको हिसाब देना है। यहीं से आपको प्रेरणा मिलेगी तथा गंभीरता आयेगी। उन्होंने कहा कि किसी से भी ज्ञान प्राप्त करने में संकोच नहीं करना चाहिये तथा अपनी कमियों से भागना नहीं है, उन्हें दूर करना है।
इस मौके पर उपस्थित छात्र, अपनी जिज्ञासाओं-टाइम मैनेजमेंट, साक्षात्कार आदि के सम्बन्ध में अधिकारियों से रूबरू हुये।
जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय, प्रशिक्षु आई0ए0एस0 श्री आशीष मिश्रा, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) ने कार्यक्रम में उत्साहवर्द्धन हेतु पुरस्कार स्वरूप आयुष रांगर आरजीएनवी लण्ढौरा, अनिरूद्ध आरजीएनवी लण्ढौरा, इन्द्रपाल जीआईसी श्यामपुर, आयुषी जीआईसी श्यामपुर, तरून जोशी जीआईसी श्यामपुर, अभिषेक सैनी आरजीएनवी लण्ढौरा, नैतिक चौधरी जीआईसीआईसी कुंजा बहादुर, यश कुमार जीआईसी रूड़की, जैनब जीजीआईसी मंगलौर, दक्षिता जीआईसी दौलतपुर, ललित पाल जीएचएस इनायतपुर, आर्यन जीएचएसएस नांगलाशलरू, अवन्तिका आरजीएनवी लण्ढौरा, सारिका एयूजीजीआईसी भौंरी, उजैर जीआईसी भेल सेक्टर ए, रूपाली जीएचएसएस खुब्बनपुर आर्यन रावल जीआईसी कुंजा बहादुरपुर, दीपांशु कुमार एयूएसएसएस मनुबसग्राण्ट, पायलट जीआईसी भेल सेक्टर ए, हिमांशु यादव जीआईसी रूड़की, प्राची गिरि जीजीएचएसएस बजिरावड़ी, प्रशान्त सिंह चौहान जीआईसी श्यामपुर, रिया पंवार जीआईसी मुण्डाखेड़ाकलां, हर्ष सैनी जीआईसी निजामपुर, कुनाल कुमार जीआईसी लण्ढौरा, श्वेता एयूजीआईसी पथरी, अंशु सैनी जीआईसी निजामपुर, दीया चौहान आरजीएनवी लण्ढौरा,शानू एयूजीजीआईसी भौंरी, हर्षिता निषाद जीआईसी कासमपुर को टैबलैट प्रदान किये।
इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री के0के0 गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी श्री नरेश कुमार हल्दियानी, छात्रों के अभिभावक सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।