हरिद्वार–
आज दिनांक 10 सितंबर 2022 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय अलीपुर में स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणीय भूमिका निभाने वाले उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्य मंत्री भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की जयंती के अवसर पर विद्यालय स्टाफ व छात्रों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया । इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रवीण कपिल ने छात्रों को गोविंद बल्लभ पंत जी के जीवन से परिचय कराते हुए बताया कि उनका जीवन देश व देश प्रेम को समर्पित था । उन्होंने गांधी जी से प्रभावित हो कर स्वंत्रता आंदोलन में बढ़ चढ़ भाग लिया । स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद आप उत्तरप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री बने व बाद में देश के चौथे गृहमंत्री में बने । आपके देश के प्रति योगदान को देखते हुए आपको भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया । इस अवसर पर छात्रों ने देश प्रेम गीत व कविता प्रस्तुत की ।
इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ में से शशि श्रीवास्तव, कविता धीमान, अनुभा जैन, शिखा वशिष्ठ, शिखा चौहान व itc से गौतम उपस्थित रहे ।