हरिद्वार-
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में एचईसी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार में तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन किया गया। रैली को संस्थान के डायरेक्टर डा0 अंशुल शर्मा ने छात्र-छात्राओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तिरंगा यात्रा रैली में छात्र, शिक्षक, व शिक्षणेत्तर स्टाॅफ ने भारी संख्या में प्रतिभाग किया। रैली शंकर आश्रम से प्रारम्भ होकर रानीपुर मोड होते हुए प्रेमनगर पुल पर समाप्त हुई।
इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन श्री संदीप चैधरी ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं तथा तिरंगा यात्रा रैली देश को स्वाधीन कराने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित है।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री उमराव सिंह ने बताया कि संस्थान की एनएसएस युनिट के स्वंयसेवियों ने भी हरकी पौडी क्षेत्र में नुक्कड नाटिका के माध्यम से हर घर तिरंगा जनजागरूकता अभियान व स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर एनएसएस जिला समन्वयक डा0 एस.पी.सिंह ने सभी स्वंयसेवियों को उत्साहवर्धन किया व भविष्य में इसी प्रकार आगे बढकर समाज सेवा के लिये प्रेरित किया।
इस आयोजन में डा0 मौसमी गोयल, श्री उमराव सिंह, डा0 तृप्ति अग्रवाल, शुभांग वालिया, डा0 निधि, शुभम शर्मा, समीक्षा, नैना वत्स, ललित जोशी, प्रिया वर्मा व आयुष डंगवाल, गार्गी अनेजा, तुषार सक्सेना, तुषार शर्मा, विमाल, आकाश गुनसारिया, अदिबा आदि छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।