हरिद्वार-प्रतिवर्ष 12 दिसम्बर को, स्व.बाबू गेनू जी के प्राणार्पण दिवस को उनकी स्मृति में,, स्वदेशी दिवस के रूप में ,, मनाते आ रहे हैं.
इसी पुण्य क्रम में आज डी पी एस रानीपुर में,, स्वावलम्बी भारत विषय पर,, एक कार्यक्रम आयोजित किया गया.
जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व में,, प्रचारक रहे एवं वर्तमान में कार्यालय प्रमुख हरिद्वार, चंदन जी का सानिध्य प्राप्त हुआ.
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री अनुपम जग्गा जी एवं उप प्रधानाध्यापिका श्रीमति अनुपमा जी भी उपस्थित रहे.
कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों (11 वीं तथा 12 वीं) की संख्या लगभग -170 रही