हरिद्वार l मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन द्वारा विडीयो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त उप ज़िला अधिकारियों से पी एम किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत कृषक के भू अभिलेखों को पी एम किसान पोर्टल पर अधतन किए जाने की समीक्षा की गयी ।
बैठक में मुख्य कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया की जनपद के कुल 134194 कृषकों के सापेक् 61115 कृषक का भू अभिलेख डेटा पोर्टल में अधतन किया जा चुका है तथा तहसील द्वारा शेष बचे हुए कृषकों के भू अभिलेखों को अंकित किए जाने हेतु कार्यवाही गतिमान है । मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद के समस्त उप जिलाधिकारियों को बैठक में निर्देशित किया गया कि अपनी -अपनी तहसील से सम्बंधित अवशेष कृषकों के भू अभिलेख डेटा मुख्य कृषि अधिकारी को उपलब्ध करना कराना सुनिस्चित करे, ताकि इस कार्य हेतु निर्धारित अंतिम तिथि 31.07.2022 तक जनपद के समस्त कृषकों के भू अभिलेख डेटा को पोर्टल में अधतन किया जा सके साथ ही समस्त उपजिलाधिकारी एवं मुख्य कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि ऐसे कृषक, जो पी एम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी कृषक है, उनका मिशन मोड में e-Kyc हेतु वयापक प्रचार प्रसार करते हुए 31.07.2022 तक कृषकों का जनसेवा केंद्र के माध्यम से e-Kyc कराना सुनिश्चित करे |
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री बी एस बुदियाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थेl