हरिद्वार—एच0ई0सी0ग्रुप आॅफ इन्सटीटयूशन्स की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम कटारपुर स्थित विद्या देवी मेमौरियल इंटर काॅलेज में सात दिवसीय विशिष्ट शिविर के द्वितीय दिन स्वंयसेवियों द्वारा मतदान के संदर्भ में जन जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर मौजूद यूनिट 1 के कार्यक्रम अधिकारी उमराव सिंह ने बताया कि मतदान हेतु जन जागरूकता का संदेश देते हुए नुक्कड़ नाटिका का मंचन किया गया और बच्चो द्वारा गांव में जिनके वोटर कार्ड, आधार कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं उनसे जानकारी लेते हुए स्वयंसेवक द्वारा डाटा एकत्रित किया गया। यह डाटा 5 दिनों तक लगातार इकट्ठे किए जाएंगे और इन्हे एकत्रित कर आकडों को शिविर के समापन के दिन गांव के प्रधान जी को सौपे जाएंगे, इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए यूनिट 2 की कार्यक्रम अधिकारी मीनाक्षी सिंगल में बताया कि कुछ स्वयंसेवी द्वारा विद्यालय के छोटे बच्चों को अध्ययन करवाया तथा अच्छी पढ़ाई एवं लिखाई के टिप्स बच्चों को दिए, साथ ही बच्चों ने पोस्टर मेकिंग प्रत्योगिता भी प्रतिभाग किया। संस्थान के अन्य शिक्षकों में दीपाली अग्रवाल, स्वप्निल शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।