हरीद्वार
श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार में एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर में आज ‘नशा मुक्ति दिवस‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ‘नशा मुक्त उत्तराखण्ड‘ अभियान एवं ‘ड्र्ग फ्री देवभूमि‘ अभियान को सफल बनाने हेतु छात्र-छात्राओं को शपथ दिलायी गयी। सभी छात्र-छात्राओं ने एक साथ शपथ ली कि वह ‘जीवन में किसी भी प्रकार के तम्बाखु उत्पादों एवं नशीलें पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे, साथ ही अपने मित्रों को भी नशीले पदार्थों के सेवन को नहीं करने के लिये प्रेरित करेंगे‘। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले युवाओं ने उपलब्ध लिंक पर ई-शपथ भी ली एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा उनको ऑनलाईन प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये गये।
इस कार्यक्रम में अर्पिता, अंजली, वैष्णवी धीमान, विवेक डोगरा, गरीमा, प्रियांजली आदि छात्र छात्रांये एवं डा0 तृप्ति अग्रवाल, डा0 शिवानी, डा0 सुशील कुमार, रितु मोदी, सुनीति त्यागी, समीक्षा, गौरव हटवाल आदि शिक्षकगण मौजूद रहे।