हरिद्वार समाचार- जिलाधिकारी, हरिद्वार सी0 रविशंकर की अध्यक्षता में कल कैम्प कार्यालय में कुम्भ मेला क्षेत्र हरिद्वार से अतिक्रमण हटाये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कुम्भ मेला क्षेत्र में अतिक्रमण के सम्बन्ध में चर्चा की। अधिकारियों ने बताया कि ऐसा कोई लम्बित प्रकरण अतिक्रमण हटाने का नहीं है।
जिलाधिकारी ने कहा कि अगर कोई नई मांग अतिक्रमण हटाने की मेला प्रशासन से लिखित रूप में प्राप्त होती है, तो उसे हम एक सप्ताह के अन्दर निस्तारित कर देंगे।
बैठक में अतिक्रमण हटाने के सम्बन्ध में एक कमेटी गठित करने पर भी विचार हुआ, जो समय-समय पर अतिक्रमण के मामलों पर निर्णय ले सके।
इस अवसर पर भगवत किशोर मिश्रा, अपर जिलाधिकारी, जगदीश लाल, नगर मजिस्ट्रेट, सिंचाई विभाग, नगर निगम, पुलिस विभाग सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे