हरिद्वार-आदर्श युवा समिति हरिद्वार एवं नाबार्ड बैंक के सहयोग से स्वयं सहायता समूह के उत्पादो की बिक्री प्रदर्शनी का आयोजन बड़ा पंचायती अखाड़ा निकट दक्ष मंदिर में किया गया चार दिन तक चलने वाली प्रदर्शनी में स्वयं सहायता समूह के 40 स्टाल लगाए गए है प्रदर्शनी का शुभारंभ रविंद्र कुमार क्षेत्रीय प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा किया गया क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र कुमार ने कहा की महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए नाबार्ड और पंजाब नेशनल बैंक के सहयोग से आर सी टी मे महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाता है जिसके माध्यम से वह उत्पादों के निर्माण एवं फिनिशिंग से संबंधित प्रशिक्षण लेकर अपने उत्पादों को मार्केट मे सप्लाई कर सकती है उन्होंने कहा महिलाएं स्वयं सहायता समूह के माध्यम से खुद और दूसरों का विकास भी कर सकती है अब देश के अंदर बहुत सी महिलाएं रोल मॉडल के रूप में उभर रही जिन्होंने समाज को दिशा देने का काम किया हमें उनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है लीड बैंक मैनेजर संजय संत ने कहा हम प्रतिवर्ष इस प्रकार की प्रदर्शनी का आयोजन करते हैं जिसके माध्यम से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अपने उत्पादों को बेचने में मदद मिलती है डीडीएम नाबार्ड अखिलेश डबराल ने कहा राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक स्वयं सहायता समूह के जरिए महिलाओं के विकास के लिए तत्पर रहता है हम नाबार्ड बैंक के माध्यम से महिलाओं के समूह का गठन करते हैं और उनको संचालित करने में भी उनका निरंतर सहयोग प्रदान करते हैं उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह महिलाओं की इच्छा शक्ति के ऊपर निर्भर करता है कि वह कितना विकास कर पाती है सरकार हमेशा महिलाओं के साथ खड़ी है पूर्व लोकपाल सुनीता चौधरी ने कहा महिलाएं दृढ़ इच्छा शक्ति के बल पर ऊंचे मुकाम हासिल कर सकती है वर्तमान समय महिलाओ उत्थान का समय है आर सी टीई के के डायरेक्टर राजन भारद्वाज ने कहा हम महिलाओं को प्रशिक्षण के साथ-साथ मार्केटिंग करने का प्रशिक्षण भी दे रहे है ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके आदर्श युवा समिति के अध्यक्ष लखबीर सिंह एवं प्रबंधक दलबीर सिंह ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं अतिथियों का कार्यक्रम में आने पर आभार प्रकट किया तथा 4 दिन तक लगने वाली प्रदर्शनी में बढ़-चढ़कर भाग लेने को कहा.