हरिद्वार समाचार -अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत जनपद हरिद्वार में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु दिनांक 28 जुलाई से 25 सितम्बर 2021 तक एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के सफल संचालन के लिए रोस्टर तैयार किया गया है, जिसके अनुसार प्रत्येक विकासखण्ड के 10-10 ग्रामों की तिथियां पृथक-पृथक रूप से अंकित की गई हैं तथा उसी के अनुसार ही आयुष्मान कार्ड बनाये जाएंगे।
रोस्टर में विकासखण्ड का नाम, जन सुविधा केन्द्र प्रभारी, जन सुविधा केन्द्र का नाम तथा शिविर की तिथियों का उल्लेख किया गया है। आयुष्मान कार्ड बनाने में आशा कार्यकत्री, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का सहयोग अपेक्षित है। लाभार्थिंयों से अनुरोध है कि वे अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड अपने साथ अवश्य लेकर आयेंगें। आयुष्मान कार्ड बनाने के पश्चात् लाभार्थी अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के तहत सूचीबद्ध चिकित्सालयों में निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
रोस्टर में दी गयी व्यवस्था के अनुसार विकासखण्ड बहादराबाद के ग्राम जगजीत, आदर्श टिहरी नगर, अहमदपुर ग्रांट, अजितपुर, अलवलपुर, अलीपुर इब्राहिमपुर, आनेकी हेत्तमपुर, अत्मलपुर बोंगला, औरंगाबाद, बढेडी राजपूतान ग्राम हेतु दिनांक 28 जुलाई से 07 अगस्त 2021 तक आयुष्मान कार्ड बनाएं जाएंगे।
विकासखण्ड लक्सर एवं खानपुर के ग्राम अब्दुल रहीमपुर, एथल बुजुर्ग, अकबरपुर, अकौड़ा कलां, अकौड़ा औरंगजेबपुर, अकौड़ा मुकरमतपुर, अलावलपुर, बहादुरपुर खादर ग्राम हेतु दिनांक 28 जुलाई से 07 अगस्त 2021 तक आयुष्मान कार्ड बनाएं जाएंगे।
विकासखण्ड रूड़की/इमलीखेड़ा के ग्राम अकबरपुर फाजिलपुर, अकबरपुर ढाढेकी, अकबरपुर जोझा, अकबरपुर/फाजिलपुर, अम्बुवाला, आसफ नगर, बहादुरपुर सैनी, बढेड़ी राजपूतान, बहेड़की सैदाबाद, बाजूहेड़ी, हेतु दिनांक 28 जुलाई से 07 अगस्त 2021 तक आयुष्मान कार्ड बनाएं जाएंगे।
विकासखण्ड नारसन के ग्राम अकबरपुर ढाढेकी, आसफ नगर, बस्वाखेड़ी, भगतोवाली, भगवानपुर चन्दनपुर, बहरामपुर जट, बिजौली, भूड़पुर नूरपुर, भूड़पुर जट, बुक्कनपुर तथा विकास खण्ड भगवानपुर के अकबरपुर कलसों, अलवलपुर, भाभलपुर हंसोवाला, बाहेड़की सैदाबाद, भलस्वागज, बिनारसी, बिन्दु खर्क, चौली शहाबुद्दीनपुर, छपरेशर अफगानपुर, दरियापुर दयालपुर हेतु दिनांक 28. जुलाई से 07. अगस्त 2021 तक आयुष्मान कार्ड बनाएं जाएंगे।
विकासखण्ड बहादराबाद के ग्राम बादशाहपुर, बहादराबाद, भगतनपुर आबिदपुर, बहेड़ी, दादूबन्स, दादूपुर गोविन्दपुर हेतु दिनांक 08 अगस्त से 14 अगस्त 2021 तक आयुष्मान कार्ड बनाएं जाएंगे।
विकासखण्ड लक्सर एवं खानपुर के ग्राम बकरपुर, बालाडी सालपुर, भिक्कमपुर जीतपुर, भारूवाला, बसेड़ी खादर, भुरना, भौंरी, भोगपुर, चन्द्रपुरी खादर हेतु दिनांक 08 अगस्त से 14 अगस्त 2021 तक आयुष्मान कार्ड बनाएं जाएंगे।
विकासखण्ड रूड़की/इमलीखेड़ा के ग्राम बंगेड़ीमहाबतपुर (एहत), बेलड़ी शालापुर, बाजूहेड़ी, बेलड़ा, भारापुर, भौंरी हेतु दिनांक 08 अगस्त से 14 अगस्त तक आयुष्मान कार्ड बनाएं जाएंगे।
विकासखण्ड नारसन के ग्राम दहियाकी, ढंढेरा, गदर जड्डा, गाधेरोना, हरचन्दपुर, हरजौली जट, जैनपुर झंझेड़ी, झबीरन जट्, झबरेड़ी कलां, जौरासी जबरदस्तपुर हेतु दिनांक 08 अगस्त से 14 अगस्त 2021 तक आयुष्मान कार्ड बनाएं जाएंगे।
विकासखण्ड भगवानपुर के दौलतपुर हजरतपुर उर्फ बुधवा शहीद, धीर माजरा, फतेहपुर तेलपुरा, हबीबपुर निवादा, हकीमपुर तुर्रा, हल्लू माजरा, हसनपुर मदनपुर, इब्राहिमपुर माशी, जलालपुर दादा, झडियन ग्रांट हेतु दिनांक 08 अगस्त से 14 अगस्त 2021 तक आयुष्मान कार्ड बनाएं जाएंगे।
बहादराबाद विकासखण्ड के ग्राम ढालूवाला कलां, ढालूवाला मजबत्ता, धनपुरा उर्फ पदार्था, दुधाला दयालवाला, गाडोवाली, गढ़, गाजीवाला, हजारा ग्रांट, जमालपुर कलां, जस्सावाला हेतु दिनांक 15 अगस्त से 21 अगस्त 2021 तक आयुष्मान कार्ड बनाएं जाएंगे।
विकासखण्ड लक्सर एवं खानपुर के ग्राम चन्द्रपुरी बांगड़, बुक्कनपुर, दाबकी कलां, चांदपुरी, भुवापुर चमरावल, दरगाहपुर, धर्मपुर रूहालकी, डौसनी, ढाढेकी ढाणा, डुंगरपुर हेतु दिनांक 15 अगस्त से 21 अगस्त 2021 तक आयुष्मान कार्ड बनाएं जाएंगे।
विकासखण्ड रूड़की/इमलीखेड़ा के ग्राम बिजौली, बिनारसी उर्फ बुलेट, भूडपुर जट, दरगाहपुर, चांदपुर, धनौरी, ढंढेरा, दौलतपुर, गुम्मा वाला तथा विकासखण्ड नारसन के खटका, खेड़ा जट, कोटवाल आलमपुर, कुमराडी, कुरडी, लाहबोली, लखनौता, लिब्बरहेड़ी, मखदूमपुर, मंडावली एवं भगवानपुर विकासखण्ड के खजूरी, खानपुर, खेडी शिकोहपुर, कुंजा बहादरपुर, लालवाला खालसा, लाम ग्रांट, लतीफपुर खुब्बनपुर, माहेश्वरी, मानक माजरा, मानकपुर आदमपुर हेतु दिनांक 15 अगस्त से 21 अगस्त 2021 तक आयुष्मान कार्ड बनाएं जाएंगे।
विकासखण्ड बहादराबाद के ग्राम जसोदरपुर, कांगड़ी, कतारपुर अलीपुर, खालाटीरा, खेलड़ी, कोटामुराद नगर, लालढांग, मोहम्मदपुर कुनेरी, मुस्तफाबाद, नागला खुर्द विकासखण्ड लक्सर एवं खानपुर के ग्राम दल्लावाला, हबीबपुर कुड़ी, फतवा मस्त, हुसैनपुर, गौरधनपुर, फतवा, गिद्धावाली, इस्माइलपुर, खालसा, जवाहरखान उर्फ झिनवरहेड़ी विकास खण्ड रूड़की/इमलीखेड़ा के ग्राम ढंढेरी ख्वाजीपुर, गाधेरोना, हकीमपुरा तुर्रा, हलुवा हेड़ी, हबीबपुर निवादा, हरचन्दपुर, हरजोली, हसनपुर मदनपुर, इब्राहिमपुर, हथिया थाल तथा विकासखण्ड नारसन के ग्राम मन्ना खेड़ी, मोहम्मदपुर जट, मोहनपुरा मोहम्मदपुर, मुंडलाना, मुंडयाकी, मुनडेट, नगला चीना, नगला इमरती, नगला सलारू, नकीबपुर उर्फ घोसीपुरा एवं विकासखण्ड भगवानपुर के ग्राम मंडावर, मोहितपुर, मोलना, नांगल पलोनी, पट्टी दादा, रायपुर, सरठेरी शहजहांनपुर, सिकन्दरपुर भैंसवाल, सिकरौढ़ा, सिरचंदी हेतु दिनांक 22 अगस्त से 28 अगस्त 2021 तक आयुष्मान कार्ड बनाएं जाएंगे।
विकासखण्ड बहादराबाद के ग्राम नसीरपुर कलां, नूरपुर पंजनहेड़ी, पीतपुर, फेरूपुर रामखेड़ा, चांदपुर, राजपुर, रणसुरा, रसूलपुर मिट्ठीबेरी, रावली महदूद, विकासखण्ड लक्सर/खानपुर के ग्राम कानेवाली रायसिंह, कटारिया, खेड़ी मुबारकपुर, खडंजा कुतुबपुर, खानपुर, खेड़ी खुर्द, खेड़ा, खेरीमुबारकपुर, लाड़पुर कलां, माड़ा बेला तथा विकासखण्ड रूड़की/इमलीखेड़ा के ग्राम इमलीखेड़ा, जैनपुर झंझेड़ी, इमलीखेड़ा धर्मपुर, कपरिन, जलालपुर, जलालपुर मुस्तकम, करौंदी, खत्ता खेड़ी, खंजरपुर, किशनपुर जमालपुर एवं विकासखण्ड नारसन के ग्राम नारसन कलां, नारसन खुर्द, नसीरपुर अफजलपुर, निजामपुर, पीरपुरा, सदौली, सकौती कुंआहेड़ी, शेरपुर, सिकन्दरपुर भैंसवाल तथा भगवानपुर विकासखण्ड के ग्राम सिसौना, सुनहटी आलमपुर, तेजपुर, वाहपुर चंगा माजरी, चौली शहाबुद्दीनपुर, धीर माजरा, फतेहल्लापुर तेलपुरा, हबीबपुर निवादा, हल्लू माजरा, हसनवाला, जलालपुर दादा, कुंजा बहादरपुर, बहेड़की सैदाबाद हेतु दिनांक 29 अगस्त से 04 सितम्बर 2021 तक आयुष्मान कार्ड बनाएं जाएंगे।
विकासखण्ड बहादराबाद के ग्राम रावली महदूद, रूहालकी किशनपुर उर्फ इक्कड़, सजनपुर पीली, सलेमपुर महदूद, शांघीपुर सराय तथा लक्सर एवं खानपुर विकासखण्ड के ग्राम महाराजपुर कलां, महाराजपुर खुर्द, लालचंदवाला, लाड़पुर कलां, मिर्जापुर मोहनवाला, महतौली, मथाना, मखियाली कलां, महेश्वरा, मोहम्मदपुर कुनहरी, विकासखण्ड रूड़की/इमलीखेड़ा के ग्राम खेड़ा जट, खाताखेर, कोटवाल आलमपुर, कुरडी, लाडपुर खुर्द, लिब्बरहेड़ी, माधोपुर हजरतपुर, मखदूमपुर, मखयाली कलां एवं विकासखण्ड नारसन के सुसाडी खुर्द, टांडा बनेड़ा, ठस्का, थीथकी क्वादपुर, थिथौला, टिकौला कलां, उदालहेड़ी, उलहेड़ा, हेतु दिनांक 05 सितम्बर 2021 से 11 सितम्बर 2021 तक आयुष्मान कार्ड बनाएं जाएंगे।
विकासखण्ड बहादराबाद के ग्राम सराय, शाहपुर शीतलखेड़ा, शिव नगर, शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला, श्यामपुर नौबाद, सीतापुर, सुल्तानपुर, सुल्तानपुर माजरी, विकासखण्ड लक्सर/खानपुर के ग्राम मुंडा खेड़ा कलां, मुबारकपुर अलीपुर, मौ0पुर बुजुर्ग, मुन्डा खेड़ा खुर्द, निरंजनपुर, नगला सलारू, नेहन्दपुर सुथरी, नेहटवाला सैदाबाद, नेहन्दपुर, नसरूल्लापुर तथा विकासखण्ड रूड़की/इमलीखेड़ा के ग्राम महमूदपुर, मरगूबपुर दीदाहेड़ी, मेवाड़ खुर्द, मेहवरकलां, मोहनपुरा मोहम्मदपुर, मोहम्मदपुर पांडा, मिर्जापुर मुस्तफाबाद, मुन्डेट, मुक्करबपुर, नगला/कुबड़ा हेतु दिनांक 12 सितम्बर से 18 सितम्बर 2021 तक आयुष्मान कार्ड बनाएं जाएंगे।
विकासखण्ड लक्सर/खानपुर के ग्राम प्रतापपुर, रघुनाथपुर उर्फ बालावाली, प्रहलादपुर, फेरूपुर रामखेड़ा, पोदोवाली, सेठपुर, रायपुर, शेरपुर बेला महाजी हीरादाईराम, रामपुर रायघाटी मस्त, सिकन्दरपुर, सोहलपुर सिकरौढ़ा, सुल्तानपुर आदमपुर, सिधादू एवं रूड़की विकासखण्ड के ग्राम नगला चीना, नन्हेड़ा अनंतपुर, नगला कुबड़ा, नारसन खुर्द, नकीबपुर उर्फ घोसीपुरा, निजामपुर, पनियाला चंदापुर, पाडली गुर्जर, पिरान कलियर, पुहाना, रामपुर, रहीमपुर, रहमतपुर, राजपुर, रसूलपुर, रतनपुर, सफरपुर, एवं रूड़की हेतु दिनांक 19 सितम्बर से 25 सितम्बर 2021 तक आयुष्मान कार्ड बनाएं जाएंगे।
जनपद हरिद्वार के शेष लाभार्थिंयों के आयुष्मान कार्ड उनके नजदीकी जन सुविधा केन्द्रों के माध्यम से बनाए जायेंगे।