दिनांक- 23.10.2024 हरिद्वार
एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर के बीएससी एग्रीकल्चर, माईक्रोबायोलॉजी, बायोटैक्नोलॉजी, एमएससी बॉटनी, जूलॉजी के छात्रों ने शैक्षिक औद्योगिक भ्रमण में सैण्टर फॉर एयरोमैटिक प्लांट, भारतीय मृदा एव जल संरक्षण संस्थान, फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट, देहरादून में भ्रमण किया।
सैण्टर फॉर एयरोमैटिक प्लांट, देहरादून में टैक्निकल आफिसर सागर एवं भूपेन्द्र ने छात्रों को प्लांट का भ्रमण कराया। छात्रों ने वहॉ एक्सपैरिमैण्टल के फील्ड ट्र्ायल देखें व कॉमर्शियल एयरोमैटिक प्लांट के बारे में जानकारी प्राप्त की। एसैशन्सल ऑयल की निर्माणशाला एवं ग्रीन हॉउस (फुली आटोमैटिक) का अवलोकन किया।
भारतीय मृदा एव जल संरक्षण संस्थान (आईआईएसडब्ल्यूसी) संस्थान में टैक्नीकल आफिसर मुदित चौहान व वरूण चौहान, इंजिनियर प्रकाश चौधरी ने छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा किये। छात्रों ने वहां फार्म में प्रयोग होने वाली मशीनरी, इक्यूपमैन्ट आदि को देखा। छात्रों को मौसम विज्ञान से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। बांस की विभिन्न प्रजातियों के बारे में छात्रों ने जाना।
इस शैक्षणिक भ्रमण में डा0 कमलकांत, कीर्ति हंस, विशाखा सिंह व अशोक कुमार आदि शिक्षकगण छात्रों के साथ उपस्थित थे।