हरिद्वार– – पुलिस उपमहानिरीक्षक/ एसएसपी हरिद्वार द्वारा कांवड़ मेला के दौरान आतिथि तक उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 अधिकारी एवं कर्मचारीगणों को दिनांक 19-07-2022 की देर सांय को सीसीआर भवन (मेला कंट्रोल) में आयोजित गोष्टी के दौरान सुपर जोनल पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।
उक्त पुलिस वेलफेयर हेतु नोड़ल अधिकारी सुश्री जूही मनराल पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई है जिसमें प्रत्येक जोनल अधिकारी अपने-अपने जोन से सराहनीय कार्य करने वाले अधि0/कर्म0गण की सूचना प्रतिदिन सुपर जोनल अधिकारी को उपलब्ध करायेंगे। सुपर जोनल अधिकारी द्वारा समीक्षा उपरान्त चयनित नामों की सूची वेलफेयर कमेटी को उपलब्ध कराएंगे। कमेटी द्वारा उक्त चयनित नामों के कार्यों के मूल्यांकन उपरान्त सराहनीय कार्य करने वाले उत्कृष्ट अधि0/कर्म0गण को चयनित किया जायेगा। जिनको श्रीमान DIG/SSP द्वारा सम्मानित किया जायेगा।
मेले के दौरान प्रतिदिन उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को मेला समाप्ति तक इसी प्रकार समय–समय पर पुरुष्कृत किया जाता रहेगा जिससे कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों का मनोबल भी उच्च बना रहे तथा वह अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन बाखूबी निभाते हुए मेहनत व लगन के साथ आम जनता/ शिव भक्तों की सेवा में तत्पर रहें।
उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर श्री स्वतंत्र कुमार, ए0एस0पी0/क्षेत्राधिकारी नगर शेखर चन्द्र सुयाल एवं कांवड़ मेला ड़यूटी में नियुक्त समस्त सुपर जोनल अधिकारीगण मौजूद रहे।
दिनांक 19-07-2022 को सम्मानित किये जाने वाले पुलिस अधिकारी/ कर्म0गण
======/======================
1- उ0नि0 सतेन्द्र सिंह नेगी
जनपद देहरादून
2-उ0नि0 कृष्ण कुमार
जनपद देहरादून
उक्त उ०नि० गण द्वारा आयरिश पुल से शंकराचार्य चौक तक चलाये गये अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान सक्रिय रहकर त्वरित उक्त क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया गया तथा प्रभावी यातायात प्रबन्ध किया गया एवं उक्त मार्ग पर बिजली की तार जो नीचे की ओर झुकी थी उन्हें सम्बन्धित विभाग से सम्पर्क कर ठीक कराया गया जिससे कांवडियों की आवाजाही पर प्रभावित नहीं हुई।
उ0नि0 मुनब्बर हुसैन जनपद पिथौरागढ़
उ0नि0 देवेन्द्र सिंह चौहान,
जनपद हरिद्वार थाना कलियर
उक्त उ0नि0 गणों द्वारा कांवड यात्रा मार्ग पर एक महिला जो कि अपने स्कूटी से जा रही थी कलियर चौक पर उक्त महिला की स्कूटी की अन्य स्कूटी से भिड़न्त हो गई, जिस कारण उक्त महिला की स्कूटी पर रखा हुआ सामान भी नीचे गिर गया, जिसमें मांस के टूकडे थे जोकि नीचे गिर गये थे। उपरोक्त सामान में रख हुये मास के टुकड़ों को जोकि नीचे गिर गये थे, सम्बन्धित उ०नि० गणों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त स्थान की घेराबन्दी की गई व मांस के टूकड़ों को समेट लिया गया। कांवड मेला जैसी संवेदनशील यात्रा के दौरान अपनी कार्य कुशलता एवं सूज-बूझ से त्वरित कार्यवाही कर किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति को उत्पन्न होने से रोका गया।
हे0का0 अतुल
का० कुलतार किशन
गोताखोर विक्रान्त
गोताखोर सन्नी
जल पुलिस जनपद हरिद्वार
उक्त कर्मचारीगण द्वारा सूर्योदय होटल के पास कांगडा घाट पर नियुक्त रहते हुए दिनांक 14.07-2022 से दिनांक 18.07.2022 तक तीव्र जलप्रवाह की चपेट में आये हुये कुल 11 कांवडिया / श्रद्धालुओं को डूबने से बचाया गया ।
का0टीपी 88 मनोज
जनपद रुद्रप्रयाग
उक्त आरक्षी द्वारा दिनांक 14.07.2022 से वर्तमान तक जयराम आश्रम मोड़ जैसे भीड़-भाड / संवेदनशील स्थान पर नियुक्त रहते हुए भीषण गर्मी तथा वर्षा की परवाह किये बिना जयराम मोड पर आने व जाने वाले वाहनों को अपनी सजगता एवं सतर्कता से यातायात ड्यूटी का निवहन किया गया जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं हुयी तथा यातायात सुचारू रूप से चलता रहा।
कां0 721 महेन्द्र तोमर
जनपद हरिद्वारा को0 रानीपुर
उक्त आरक्षी द्वारा बैरागी कैम्प पार्किंग जैसे अति महत्वपूर्ण स्थान में पार्किंग हेतु सैक्टरों के विभाजन एवं जे०सी०बी० से खाई बनवाये जाने का कार्य विषम एवं विपरीत परिस्थितियों में स्वयं की उपस्थिति में भीषण गर्मी एवं बरसात की परवाह किये बिना दिन-रात करवाया जा रहा है, जिससे कांवड मेले के दौरान बैरागी कैम्प पार्किंग में वाहनों को सुव्यवस्थित ढंग से पार्क कराया जा रहा है।