हरिद्वार– पुलिस उपमहानिरीक्षक /एसएसपी हरिद्वार के आदेशानुसार व नोडल अधिकारी( ऑपरेशन) पुलिस उपाधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक एएचटीयू हरिद्वार के नेतृत्व में एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम हरिद्वार व एडीटीएफ टीम हरिद्वार द्वारा एवं गंगा सभा ट्रस्ट के समन्वय से हरकी पैड़ी स्थित विष्णु घाट के समीप मानव तस्करी/ बाल अपराध,नशा मुक्ति जैसे विभिन्न अपराधों के प्रति लोगों को अभियान /गोष्ठी के माध्यम से एक जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भिक्षावृत्ति पर पूर्ण अंकुश तथा बाल अपराध की रोकथाम तथा समाज में फैल रही नशा मुक्ति जैसे जघन्य अपराध की रोकथाम पर प्रभावी अंकुश हैतू अभियान चलाया गया इस अवसर पर मौजूद लोगों में इन अपराधों की रोकथाम के प्रति काफी रुचि देखने को मिली तथा उत्तराखंड पुलिस की इस मुहिम की काफी सराहना जनमानस द्वारा की गई तथा समय-समय पर जागरूकता अभियानों एवं गोष्ठियों के माध्यम से प्रचार प्रसार पर अत्यधिकत जोर देने को कहा गया इस दौरान बच्चों व महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला