हरिद्वार समाचार– आज शिवालिक नगर स्थित साईं कुटुम कार्यालय तिकोना पार्क पर “आठवां रक्तदान शिविर” आयोजित किया गया । शिविर में लगभग 61 रक्तदाता पहुंचे । लेकिन सिर्फ 46 रक्तदाता ही रक्तदान कर पाए । बाकी 15 हिमोग्लोबिन बीपी या अन्य कारणों से रक्तदान नहीं कर पाए । महिलाओं वे युवाओं में रक्तदान को लेकर भारी उत्साह दिखा। सर्वप्रथम समाजसेवी डॉ विशाल गर्ग व सभासद श्रीमती गरिमा सिंह ने रिबन काटकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया । डॉ विशाल गर्ग, सभासद श्रीमती गरिमा सिंह, सभासद श्री पंकज चौहान, सभासद श्री हरिओम चौहान, सभासद श्री अजय मलिक, श्री महेश प्रताप राणा, श्री आर के मल्होत्रा, श्री उपेंद्र शर्मा, श्री अशोक उपाध्याय, डॉ विक्रम सिंह आदि अतिथियों ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया व आयोजक साईं कुटुम्ब को मानव हित मे नेक कार्य हेतु शुभकामनाएं दी । प्रथम बार रक्तदान करने वालों में कविता जैन, नीलम, पूजा शर्मा, रितेश, अनीता शर्मा, राम सैनी, आदित्य मलिक, शामिल रहे । रक्तदान शिविर को सफल बनाने में नितिन जयसिंह, अमर सिंह, कविता धीमान, कविता जैन, रवि वर्मा, भानु, रेखा, सुमित सिंह, मोना जयसिंह, अर्चना, अरुणा, ओम प्रकाश जी, हर्षित कपिल, मिली कपिल आदि का विशेष सहयोग रहा साईं कुटुम अध्यक्षा श्रीमती पूनम कपिल द्वारा अतिथियों व रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया गया । साईं कुटुम्ब द्वारा ब्लड बैंक मेला हॉस्पिटल हरिद्वार की टीम के समस्त सदस्यों का पटका पहनाकर स्वागत किया गया रक्तदान करने वालों में कपिल, नितिन, रवि, अरविंद, हेमलता, सुशील, संदीप , जितेंद्र, नीलम , अनुराग, विनोद, टी एच खान, कमल रोहिला, विवेक गुप्ता, राकेश शर्मा, दीपक , मनोज, शुभम, आशुतोष, मनीष , नवीन, हिमांशु, आदित्य, अर्चना , रविंद्र, सार्थक, विक्रांत, पूनम कपिल, मोना, आदि शामिल रहे