हरिद्वार समाचार– एचईसी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स की राष्ट्र्ीय सेवा योजना की इकाई के स्वंयसेवियों का ‘विशिष्ट शिविर‘ का संस्थान के परिसर में शुभारम्भ हुआ। एनएसएस जिला समन्व्यक डा0 एस.पी.सिंह का स्वागत डा0 मौसमी गोयल द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया। शिविर का शुभारम्भ एनएसएस के जिला समन्व्यक डा0 एस.पी.द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
एनएसएस विशिष्ट शिविर का शुभारम्भ करते हुए डा0 एस.पी.सिहं ने बताया कि राष्ट्र्ीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य व्यक्तित्व विकास एवं जनजागरण है। शिविर शुभारम्भ में स्वंयसेवी गौरी श्रीकंुज द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गयी। संस्थान की एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्री उमराव सिंह जी एवं सह-कार्यक्रम अधिकारी श्री शुभांग वालिया ने 7 दिवसीय विशिष्ट शिविर में प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रमों पर स्वयंसेवियों को जानकारी दी। श्री शुभांग वालिया ने बताया की एनएसएस इकाई के स्वंय सेवी 7 दिवसीय शिविर में सफाई अभियान, नशा मुक्ति अभियान, जनजागृति अभियान, कोविड-19 से बचाव सम्बन्घी जानकारी विभिन्न क्षेत्रों में जाकर देंगे।
एनएसएस विशिष्ट शिविर के शुभारम्भ के अवसर पर तारा सिंह, ललित जोशी, सचिन शर्मा एवं स्वंय सेवी-तरूण, शुभम, आकाश गुनसारिया, अंजली कटारिया, मेहा, आकाश डबास, अनुज बहुगुणा, गोविन्द आदि शामिल थे। ृ