देहरादून समाचार— प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (केन्दीय क्षेत्रक योजना है), के अन्तर्गत प्रतिवर्ष रूपए 6000.00, खेती योग्य भू-धारक किसान परिवारों को रूपए 2000.00 की 3 किस्तों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांस्फर मोड के माध्यम से प्रदान किए जा रहे हैं। यह योजना 24 फरवरी 2019 को शुरू की गई थी। योजना की शुरूआत के बाद 24 फरवरी 2021 तक 1,15,638.87 करोड़ रूपए की लाभ राशि 10.75 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को हस्तांतरित की जा चुकी है। किसान सम्मान निधि योजना में अन्य विभिन्न राज्यों के जनपदों सहित जनपद देहरादून ने येाजना के अन्तर्गत भौतिक सत्यापन में उत्कृष्टता पुरस्कार प्राप्त किया गया। इसके तहत् भारत सरकार द्वारा निर्गत स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया, जिसे मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी द्वारा जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव को भेट किया। जिलाधिकारी ने भौतिक सत्यापन के कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने पर कृषि विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी