हरिद्वार /खानपुर समाचार-नेशनल कन्या इण्टर कालेज, खानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा चलाये जा रहे विशेष शिविर कार्यक्रम के तीसरे दिन स्वयंसेवियों ने नन्ही-सी चिड़िया को संरक्षण के प्रति समाज में जागरूकता लाने के उद्धेश्य से ’’ विश्व गौरैया दिवस‘‘ के अवसर पर खानपुर के मुख्य मार्गों से रैली निकाली। विधालय में छत और आंगन पर अनाज के दाने बिखेरे। मुंडेर पर जगह-जगह गौरेया को पिलाने के लिये पानी रखा।
प्रधानाचार्य डाॅ0 घनश्याम गुप्ता ने कहा-कि घरों को अपनी चीं-ची की आवाज से चहकाने वाली गौरैया अब दिखाई नही देती। इस छोटे आकार वाले खूबसूरत पक्षी का कभी इंसान के घरों में बसेरा हुआ करता था और बच्चे बचपन से इसे देखते हुये बड़े हुआ करते थे।
उन्होंने स्वयंसेवियों से आवाहन किया कि फुदकती गौरेया को फिर से आंगन मे बुलाने के लिए, अपने-अपने घरों में मिट्टी और लकड़ी के घरौदें बनाये तथा साथ में दाना-पानी की व्यवस्था करें।
आज भी ’’ नशामुक्त उत्तराखण्ड-संस्कार युक्त उत्तराखण्ड ‘‘ कार्यक्रम को जन-जन तक पहुँचाते हुऐ ग्राम-बादशाहपुर में ग्रामीणों से संकल्प पत्र भरवाने का कार्य कैम्प कमाण्डर मिनाक्षी गाइड नेहा, पायल, मीनू, प्रीति, शालू के नेतृत्व में टोलीवार किया गया। स्वयंसेवियों द्वारा धार्मिक एवं पारिवारिक कार्यक्रमों के शुभ अवसरों पर घर में शराब न परोसने का अनुरोध किया गया।
आज की दैनिक गतिविधियों का कुशल सम्पादन सरस्वती हाऊस की गाईड शीपल व नेहा टोली नायिका मोनिका व ममता सदस्य काजल, कल्पना, टीनू, सुमन, पल्लवी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी बलराम गुप्ता, सहायक कार्यक्रम अधिकारी सुलता देवी सिकदार, राजकुमारी, वितुल, सोनिका, कोमल, शिखा, कल्पना, सुमन, मुकेश, विजय, अभिषेक, मोहित, आशु, तन्नू, खुशी, नवाब खटाना व प्रदीप कुमार आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।