हरिद्वार : राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एन.एम.सी.जी.), नई दिल्ली, भारत सरकार एवं राज्य परियोजना प्रबन्धन ग्रुप, नमामि गंगे उत्तराखण्ड, देहरादून, के संयुक्त तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान दिनांक 24.09.2022 को जिला गंगा संरक्षण समिति, हरिद्वार द्वारा वन प्रभाग, हरिद्वार एवं नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से चण्डीघाट रिवर फ्रन्ट हरिद्वार में हाट लगाकर विभिन्न सूचना, शिक्षा एवं संचार (आई.ई.सी.) गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर रहे निरंजन पीठाधीश्वर, श्री श्री 1008 आचार्य माहमण्डलेश्वर, स्वामी कैलाशानन्द गिरी जी महाराज द्वारा घाट पर हाट का फीता काटकर शुभारम्भ गया। मुख्य अतिथि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
सांस्कृति कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने गणेश वन्दना और गंगा अवतरण की प्रस्तुति से सभी का मनमोह लिया। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक मंच के कलाकारों द्वारा लोकगीत आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गयी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि निरंजन पीठाधीश्वर, श्रीश्री 1008 माहमण्डलेश्वर, स्वामी कैलाशानन्द गिरी जी महाराज ने उपस्थित जनमानस, श्रद्धालुओं को माँ गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाएं रखने का अह्वान किया और कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से आम जनमानस में नई चेतना का विकास होता है, उन्होंने घाट पर हाट कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार से हम स्थानीय उत्पादों का प्रचार-प्रसार अधिक से अधिक कर सकते है। नमामि गंगे घाट पर हो रहे कार्यक्रम की सराहना करते हुए महाराज जी द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी, एन.एम.सी.जी., जिलाधिकारी, वन प्रभाग एवं कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कार्य कर रहे समस्त संस्थाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होने से समाज इससे जुड़ता है तथा घाटों पर हाट लगाने से स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा मिलता है। उक्त के पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों द्वारा घाट पर लगे हाट का विचरण कर सामान की खरीदारी करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की गयी तथा स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु राज्य में लोकल फॉर वोकल से नई क्रांति आई है के सम्बन्ध में अपने विचार व्यक्त किये गये। उक्त के पश्चात छात्र-छात्राओं के मध्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही उक्त कार्यक्रम हरिद्वार में 02 दिवस तक आयोजित किये जायेंगे। इस अवसर पर पर्यावरणविद्, श्री विजय पाल बघेल, दिव्य प्रेम सेवा मिशन के श्री संजय चतुर्वेदी, बीइंग भागीरथी के श्री शिखर पालीवाल, समाज सेवी श्री जगदीश लाल पाहवा, श्री विनय यादव, गंगा प्रहरी, श्री मनोज निषाद, उप प्रभागीय वनाधिकारी सुश्री संदीपा शर्मा, वन क्षेत्राधिकारी दिनेश नौडियाल, श्री सत्यदेव आर्य, श्री संजय सिंह एवं नमामि गंगे से श्री पूरन चन्द कापड़ी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।