हरिद्वार, 2 नवम्बर। गंगोत्री से पवित्र गंगा जल कलश लेकर आए गंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश महाराज बुधवार को नेपाल स्थित पशुपतिनाथ मंदिर के लिए रवाना हुए। गंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश मंगलवार की देर शाम गंगोत्री से पवित्र गंगा जल कलश लेकर हरिद्वार पहुंचे थे। निरंजनी अखाड़े में रात्रि विश्राम के बाद बुधवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज, निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज, महामण्डलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज ने चरण पादुका मंदिर परिसर स्थित मां मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात जल कलश को नेपाल स्थित पशुपतिनाथ मंदिर के लिए रवाना किया। इस अवसर पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि गंगा भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म की पहचान है। उन्होंने कहा कि गंगोत्री धाम से लाए गए पवित्र गंगा जल से नेपाल स्थित पशुपति नाथ मंदिर में पूरे साल भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया जाता है। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने बताया कि पवित्र जल कलश यात्रा मुरादाबाद में रात्रि विश्राम के बाद लखनऊ, गोरखपुर स्थित गोरक्षनाथ मंदिर होते हुए पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचेगी। निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी एवं साधुू बेला पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी गौरीशंकर दास महाराज ने कहा कि सनातन धर्म महान परंपराओं को संजोए हुए है। सदियों से चली आ रही परंपरांओं का आज भी संत समाज द्वारा पालन किया जा रहा है। प्राचीन काल से ही नेपाल स्थित पशुपतिनाथ धाम में गंगोत्री के पवित्र जल से भगवान शिव का अभिषेक कर विश्व कल्याण की कामना की जाती है। गंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश ने बताया कि गंगोत्री धाम से पशुपतिनाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ के अभिषेक की परंपरा अत्यंत प्राचीन है। बीच में किन्हीं कारणों से परंपरा बंद हो गयी थी। जिसे 15 साल पहले यात्रा फिर से शुरू किया गया है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से होते हुए जल कलश नेपाल पहुंचेगा। जहां पवित्र जल से पशुपतिनाथ मंदिर में जलाभिषेक किया जाएगा। इस दौरान आचार्य महंत गौरीशंकर दास महाराज, श्रीमहंत केशव पुरी, श्रीमहंत शिववन, श्रीमहंत नरेश गिरि, श्रीमहंत सुखदेव पुरी, उप महंत राजगिरि, राकेश गिरि, रघुवन, सतीश वन, आशुतोष पुरी, महंत रविपुरी, एसएमजेएन कॉलेज के प्राचार्य डा. सुनील कुमार बत्रा, डा.विशाल गर्ग, मनसा देवी मंदिर के ट्रस्टी अनिल शर्मा, बिंदु गिरि, मनोज मंत्री, टीना टुटेजा, सुंदर राठौर, प्रतीक सूरी, संदीप अग्रवाल, विनय कुमार आदि सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।