हरिद्वार समाचार=- कनखल स्थित भैरव मंदिर के परमाध्यक्ष महंत कौशलपुरी महाराज ने कुंभ मेला अधिकारियों से भैरव मंदिर में सौन्दर्यकरण की मांग की है। उन्होंने कहा कि भैरव मंदिर में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भक्त आते हैं। भक्तों के अलावा आश्रम में बाहर से आने वाले श्रद्धालु भी पहुंचते हैं। कुंभ मेले के दृष्टिगत भैरव बाबा के मंदिर का सौन्दर्यकरण का काम तेजी के साथ किया जाए। कुंभ मेला प्रशासन को आश्रम अखाड़ों, मठ मंदिरों के सौन्दर्यकरण कार्यो का संज्ञान लेना चाहिए। अब तक कृष्णानगर छोटी नहर मार्ग स्थित भैरव मंदिर में सौन्दर्यकरण का कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ है। कुंभ मेला नजदीक है। ऐसे में तीव्र गति से मंदिरों के सौन्दर्यकरण के कार्यो में तेजी लायी जाए। महंत कौशलपुरी महाराज ने कहा कि कनखल महादेव की नगरी है। आश्रम अखाड़े भी काफी संख्या में है। संत महापुरूषों के आश्रम अखाड़ों के कार्यो में किसी भी प्रकार की ढिलाई ना बरती जाए। कुंभ मेला की भव्यता व दिव्यता को लेकर संत महापुरूष लगातार कुंभ मेला प्रशासन से विचार विमर्श कर व्यवस्थाओं को लागू कराने में हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कुंभ मेला प्रशासन से कनखल क्षेत्र के मठ मंदिरों के सौन्दर्यकरण कार्यो में तेजी लाए जाने की मांग की। महंत कौशलपुरी महाराज ने कहा कि कुंभ मेला आस्था का प्रतीक है। लाखों करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु भक्त धर्मनगरी में पहुंचते हैं। मठ मंदिरों आश्रम अखाड़ों में सफाई व्यवस्था के साथ बिजली, पानी, सीवर आदि की समस्याओं का समाधान भी तेजी के साथ किया जाना चाहिए। भैरव मंदिर के सौन्दर्यकरण का काम जल्द से जल्द किया जाए।