हरिद्वार

आज दिनांक 6 अक्टूबर 2024 को शिवालिक नगर के सामुदायिक केंद्र फेस 3 में गौरव होम्योपैथी क्लीनिक के द्वारा साई कुटुम्ब के सहयोग से स्पेशल बच्चों के लिए होमियोपैथिक कैंप का आयोजन किया गया । कैंप का शुभारंभ साई कुटुम्ब अध्यक्ष पूनम कपिल, डॉक्टर गौरव राणा एवं अमन कपूर ने संयुक्त रूप से रिबन काट कर किया । साई कुटुम्ब व सामुदायिक केंद्र समिति ने कैंप की सफलता हेतु शुभकामनाएं दी, साथ ही भविष्य में भी सहयोग का वादा किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर गौरव राणा ने बताया कि स्पेशल बच्चों के लिए कैंप में शारीरिक व मानसिक रूप से अल्पविकसित बच्चे एवं दिमागी दौरे का होमियोपैथिक दवाइयों से इलाज किया जाता है । कैंप में पहुंचे दिव्यांग जनों से केवल पंजीकरण शुल्क लिया गया है, परामर्श व दवाई मुफ्त दी गई हैं । सहयोगी संस्था साई कुटुम्ब अध्यक्ष पूनम कपिल द्वारा बताया गया कि इस तरह का कैंप अपने आप में सराहनीय प्रयास है । जिसका लाभ स्पेशल लोगों को जरूर मिलेगा । उम्मीद की एक नई किरण की तरफ से अमन कपूर द्वारा बताया गया कि इस तरह के कैंप का लाभ हरिद्वार के साथ साथ आसपास के जनपदों के स्पेशल बच्चों को भी मिलेगा । कैंप में मेडिकल टीम से डॉक्टर अतुल, डॉक्टर प्रतिभा, डॉक्टर जसमीत कोर, डॉक्टर आकाश, सुखबीर सचदेवा, एजाज अहमद, मुस्कान, सामुदायिक केंद्र समिति से उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, सचिव भारत भूषण, प्रवीण कपिलआदि कैंप में उपस्थित रहे । कैंप के अंत में अमन कपूर, मुस्कान एवं साई कुटुम्ब अध्यक्ष पूनम कपिल द्वारा मेडिकल टीम का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *